दुनिया भर की दौड़ सिर्फ टेक्नोलॉजी पर ही आकर थम गयी है। कब कौन सी टेक्नोलॉजी आएगी ये तो कोई नहीं बता सकता। क्योंकि साइंटिस्ट लगातार बेहतर भविष्य पे जा रहे हैं। इसी बीच Klein Vision एक स्लोवाकियाई स्टार्टअप कंपनी ने Air Car बना कर दुनिया को एक और अद्भुत टेक्नोलॉजी गिफ्ट में दे दिया है।

Klein Vision Air Car पर कई सालों से काम कर रही थी। डिफरेंट प्रोटोटाइप को डेवेलोप करने के बाद फाइनल प्रोडक्शन मॉडल शोकेस होने के लिए रेडी हो गया है। कंपनी का कहना है की इसे अगले साल सेल के लिए मार्केट में उतारा जायेगा। हालाँकि इस वक़्त इस तकनीक पर कई नामी कंपनियां भी लगी हुई हैं।
क्लेन विज़न ने बताया की कंपनी फाइनल प्रोडक्शन मॉडल से पहले, कार प्रोटोटाइप ने 170 से ज्यादा फ्लाइंग ऑवर पूरे किये हैं। उन्होंने ये भी बताया की 500 से ज्यादा टेक ऑफ और लैंडिंग का प्रोसेस भी कम्पलीट कर लिया है। इस कंपनी को 2022 में फ्लाइंग सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।
Air Car की कीमत
अभी हाल ही में बेवर्ली हिल्स में लिविंग लेजेंड्स ऑफ़ एविएशन डिनर पार्टी में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में क्लेन विज़न ने अपनी Air Car का खुलासा किया। इसके साथ ही कंपनी के स्पोकेसपर्सन ने बताया की इसे अगले साल सेल के लिए मार्केट में उतारा जायेगा। उन्होंने बताया की इसकी कीमत 8 से 10 लाख USD होगी। भारतीय रुपये में इसकी कीमत 6.78 करोड़ से लेकर 8.47 करोड़ रुपये के लगभग होगी।
ये भी पढ़ें : TVS ने बनाया नया बजट फ्रेंडली EV Scooter, इस फेस्टिव सीजन में होगा लॉंच
कैसे काम करती है Air Car ?
क्लेन विज़न का कहना है की ये एक कनवर्टिबल कार है। ये बटन दबाते ही कार से प्लेन में बदल सकती है। ऐसा करने में इसे मात्र 2 मिनट का ही समय लगता है। इस Air Car का पूरा सिस्टम आटोमेटिक है। यह कार रेगुलर कारों की तरह ही सडकों पर दौड़ेगी।
अभी हाल ही में इसके फ्लाइंग मोड ड्राइविंग मोड में बदलने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप साफ़ देख कैसे कार से विंग बहार निकलते हैं। और देखते ही देखते ये फ्लाइंग एयरक्राफ्ट में बदल जाती है। फ्लाइंग मोड में आते ही यह स्पॉइलर और एलेवेटर पिच का इस्तेमाल कर नीचे की तरफ फाॅर्स क्रिएट करता है।
Air Car की स्पीड
कंपनी ने क्लेम किया है की यह कार हवा में 250kmph की स्पीड से चलती है। वहीँ रोड पर इसकी स्पीड 200 kmph बताई गयी है। इस Air Car की फ्लाइंग रेंज 1000km है। इसकी ऑन रोड रेंज 800km की है। इसके मोटर का पावर 280 हॉर्स पावर है।
क्या है साइज ?
क्लेन विज़न की Air Car दो मोड में चलती है। तो जब ये कार होती है तो इसकी लम्बाई 5.8मीटर, 2 मीटर चौड़ाई और 1.8मीटर हाइट है। फ्लाइंग एयरक्राफ्ट मोड में इसकी लम्बाई 7 मीटर ,चौड़ाई 8.2मीटर है। फ़िलहाल कंपनी इसके अलग अलग वैरिएंट पर भी काम कर रही है। मार्केट में सबसे पहले टू-सीटर को लाया जायेगा , उसके बाद 4-सीटर और amphibious वर्जन पर भी काम किया जा रहा है। इसका एम्फीबियस वर्जन बेहद कमाल का होगा जो सड़क से हवा में बातें तो करेगी ही साथ पानी की सतह पर भी चलने में निपुण होगी।
ये भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Hyryder पे मिल रहा है May 2025 में बम्पर डिस्काउंट,जानें पूरी डिटेल्स अभी
इस Air Car को डिज़ाइन और डेवेलोप करने वाले स्टीफन क्लेन का कहना है की इस नए एयर कार प्रोटोटाइप के लॉन्च से दुनिया की चाल बदलने का टाइम आ गया है। उनका कहना है की ये हमारी कड़ी निष्ठां ,मेहनत और टेक बेस्ड रिसर्च का परिणाम है। इस इनोवेशन से एयर कार मोबिलिटी में नए आयाम मिलेंगे।