वर्तमान दौर में सूचना का आदान-प्रदान काफी आसान हो गया है। खबरों को प्रसारित करने के लिए कई प्लेटफार्म उभर कर सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया भी सूचना के आदान-प्रदान का एक अहम प्लेटफार्म बन गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें एक दूसरे तक बड़ी तेजी से पहुंचती है लेकिन इसके माध्यम से फेंक न्यूज भी तेजी से फैलाई जाती है। ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक टनल में भू धंसाव हो रहा है। जिसे उत्तरकाशी जनपद के ऑल वेदर रोड का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: शादी में परोसी शराब तो लगेगा जुर्माना, ग्राम पंचायत ने लिया निर्णय
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टनल के अंदर कुछ मजदूर काम कर रहे होते कि अचानक से टनल के अंदर से भू धंसाव होने शुरू हो जाता है। टनल में काम कर रहे मजदूर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को उत्तरकाशी जनपद में निर्माणाधीन आलवेदर रोड पर ब्रह्मखाल से बड़कोट की टनल बताई जा रही है।
पहाड़ बार-बार चेता रहा है.. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड के टनल में भूधंसाव हो गया.. राज्य की सबसे बड़ी सुरंग में निर्माण के दौरान बड़ा हादसा टला.. ग़नीमत रही कि, कोई मज़दूर इसकी चपेट में नहीं आया. #uttarakhandnews pic.twitter.com/9mpOQI9o2y
— Menka Chaudhary (NEWS18) (@menka_chaudhary) March 1, 2023
इस संबंध में जब हमने जानकारी जुटाई तो पता चला कि इस वीडियो का उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड के टनल से कोई संबंध नहीं है। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गई है कि सोशल मीडिया एवं कुछ न्यूज चैनल पर एक निर्माणाधीन टनल का कुछ भाग क्षतिग्रस्त होने सम्बन्धी वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसे सिलक्यारा-बड़कोट टनल का बताया जा रहा है परंतु उक्त वीडियो उत्तरकाशी का नहीं है।
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) March 1, 2023