उत्तराखंड: 20 दिसंबर से लापता किशोरी का नहीं मिला सुराग

उत्तराखंड में बीते कुछ सालों से गुमशुदगी के जिस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जो प्रदेश और समाज के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसी ही एक चिंताजनक खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां लोहाघाट क्षेत्र से 20 दिसंबर से लापता किशोरी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। यदि आपको किशोरी के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती है तो निम्न नंबरों पर संपर्क करें। जिससे अर्जिता राय के परिजनों को कुछ मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें- गुमशुदा को तलाशने में क्या नाक़ाम साबित हो रही है उत्तराखंड पुलिस, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के द्वारा क्षेत्र के कालीगांव निवासी 16 वर्षीय अर्जिता राय पुत्री स्व. ललित मोहन राय बीते 20 दिसंबर से लापता है। काफी खोजबीन करने के बाद भी अर्जिता राय का पता नहीं चलने पर परिजनों ने लोहाघाट पुलिस थाने में अर्जिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे अर्जिता राय अपने घर से केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट के लिए निकली थी। जिसके बाद किशोरी का कुछ‌ पता नहीं चल पाया है।

यदि आपको किशोरी के बारे में कुछ जानकारी मिलती है तो निम्न नंबरों पर संपर्क करें।

  • थानाध्यक्ष लोहाघाट: 9411112915
  • पुलिस थाना लोहाघाट: 05965-234527
  • सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह बोरा: +917409032049