बुर्का पहन कर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने पकड़ा तो..

वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देना युवक को भारी पड़ गया। दरअसल युवक बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा लेकिन युवती के भाई ने शक होने पर युवक का बुर्का हटाने की कोशिश की तो युवक भागने लगा जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उसको पकड़ लिया और धुनाई कर दी। यूवक के माफी मांगने के बाद उसे छोड़ दिया गया। हांलांकि यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:- Velentine Day पर पत्नी को तोहफे में दी किडनी, पढ़िए पति-पत्नी की Love story   

मामला रामपुर के विकासखंड स्वार क्षेत्र का है जहां Valentine Day पर एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर बुर्का पहन कर पहुंचा। युवक काफी दिनों से अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार का इजहार करना चाहता था जिसके लिए उसने Valentine Day चुना और पड़ोस से बुर्का मांगकर प्रेमिका के घर पहुंचा।

जैसे ही यूवक प्रेमिका के घर पहुंचा तो उसे बुर्के में देखकर प्रेमिका डर गई। हांलांकि बाद में उसे सहेली बताकर अंदर बुला लिया। बुर्का पहने युवक की चाल देकर स्वजनों को शक हुआ तो युवती के भाई ने मौका देखकर बुर्का हटाना चाहा तो युवक घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा लेकिन कुछ दूर पर ही ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया।

जब बुर्का हटाया गया तो पड़ोस के गांव का युवक निकला। ग्रामीणों और स्वजनों ने उसकी धुनाई कर दी। हांलांकि युवक द्वारा माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया और चेतावनी दी कि यदि वह दुबारा गांव में दिखाई दिया तो पुलिस में शिकायत की जाएगी।