Manipur news: पूर्व पूर्वोत्तर भारत में मानसून के आगमन से भारी बारिश हो रही है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, Manipur में लगभग 19000 लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 31 राहत सिविर लगाए जा चुके हैं।

Manipur daily News: अत्यधिक बारिश होने की वजह से Manipur में हाहाकार मच चुका है जिससे काफी सारे स्थल बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं। रेस्क्यू टीम ने यह जानकारी दी है की बाढ़ से Manipur में लगभग 19000 जनसंख्या प्रभावित है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार दिनों से Manipur में मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे लगभग 3365 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में लोगों की मुश्किलें कम करने के लिए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सिविर लगाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Uttrakhand में आज 2 जून को हुई भारी बारिश और आंधी! अलर्ट जारी, मौसम हुआ ठंडा
Manipur के अलावा इन जिलों में भी बारिश से हाहाकार
जैसा कि मैंने बताया कि Manipur में बारिश के कारण बाढ़ जैसे संभावनाएं बनी हुई है ठीक इस प्रकार Manipur से सटे अन्य स्थल पर भी बाढ़ जैसी संभावनाएं बनी हुई है जैसे हिंगगाग़, बरखाई, खुरई विधानसभा के क्षेत्र। यह सभी क्षेत्र भी अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा वही पूर्वोत्तर राज्य असम, मणिपुर, मेघालय जैसे राज्यों में भी लगातार बारिश एवं भू संकलन होने से कई सारे लोगों की मौत तो कई घायल हो गए हैं।
अमित साह ने राज्यों के सीएम से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर, असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर राहत पहुंचाने के संबंध में बात की है ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो।