Indian premier league का नाम तो आपने सुना होगा, अब इसी तर्ज पर भारत में पहली बार महिला आईपीएल (WPL 2023) खेला जा रहा है। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उत्तरकाशी निवासी मानसी जोशी ने भी जगह बनाई है। गुजरात जाइंट्स ने मानसी को 30 लाख में खरीदकर अपने खेमे में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, विराट कोहली ने की तारीफ
कौन है मानसी जोशी
उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी के डूंडा तहसील के एक गांव में 18 अगस्त 1993 को मानसी जोशी का जन्म हुआ। टीवी पर क्रिकेट का खेल देखते हुए मानसी के मन में क्रिकेट बनने का निश्चय आया। वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट हुई।
बंग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी में खेलने का मौका मिला और अपने डेब्यू मैच में 3 ओवरों में 8 रन देकर एक विकेट झटका। 10 फरवरी 2017 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया।
WPL 2023 में मानसी जोशी
WPL 2023 के लिए सोमवार को खिलाड़ियों के चयन के लिए Auction किया गया। इस ऑक्शन में उत्तराखंड के कई महिला खिलाडियों ने भाग लिया था लेकिन उत्तराखंड की केवल दो खिलाड़ियों पर टीम ने बोली लगाई। गुजरात जाइंट्स ने धनवर्षा करते हुए मानसी जोशी को 30 लाख रुपए में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया है।
4 मार्च से शुरू WPL
बता दें कि Woman Premier League 2023 4 मार्च से शुरू होगा और 26 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। इस लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस लीग के सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे।