कभी बल्लेबाज के चौके-छक्कों तो कभी गेंदबाजों की गुगली से Women Premier League का रोमांच दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने के लिए टीमों के बीच भिड़ंत हो रही और टीमें प्लेऑफ मुकाबलों की तरफ कदम बढ़ा रही है। आईपीएल में सबसे अधिक बार फाइनल जीतने वाली Mumbai Indians की महिला टीम भी वूमैन प्रीमियर लीग में धमाल मचा रही है और सबसे पहले Playoffs में अपनी जगह बना ली है।
यह भी पढ़ें- WPL 2023 से बाहर हुई Royal Challenger Bangalore की टीम
IPL में Mumbai Indians टीम सबसे सफलतम टीम मानी जाती है उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए महिला टीम women’s premier league की सफलता की सीढ़ी चढ़ रही हैं। भारत में पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है जिसमें सभी टीमों की नजर पहले खिताब जीतकर इतिहास रचने पर है। अभी तक आंकड़ों पर नजर डालें तो मुम्बई इंडियंस मजबूत दिख रही रही है।
WOMEN PREMIER LEAGUE में Mumbai Indians का शानदार प्रदर्शन जारी है। HARMANPREET KAUR की शानदार कप्तानी के नेतृत्व में टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी और प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गई। टीम के इस प्रदर्शन में कप्तान हरमनप्रीत कौर का खेल दमदार रहा है और वह अब तक कुल तीन बार मैन ऑफ द मैच चुनी गई।
Mumbai indians Playoffs
Women premier league में mumbai indians ने पहले मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 143 रनों से हराकर जीत का आगाज शुरू किया। इसके बाद आरसीबी के विरुद्ध 9 विकेट फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छा खेलते हुए 8 विकेट और फिर यूपी को भी 8 विकेट से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। अपने पांचवें मुकाबले में मुम्बई ने एक बार फिर गुजरात को पटखनी दी और गुजरात को 55 रन से हराकर Playoffs की सीट पक्की कर ली।
Royal Challengers Bangalore के लिए women primer league का पहला संस्करण बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। RCB अभी तक खेले 5 मुकाबलों में एक भी नहीं जीत पाई और टीम के Playoff में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म माने जानी लगी है।