uttrakhand Nainital news : नैनीताल में गर्मियों के मौसम में पर्यटक घूमने बड़ी संख्या में आ रहे हैं, पर्यटकों की भारी संख्या के कारण यहां के नीचे दुकानदारों की इनकम में भी काफी सुधार देखा जा रहा है। पर्यटकों को देखते हुए पुलिस ने नैनीताल में परिवहन व्यवस्था की भी सुविधा सख्त कर दी है। आमतौर पर लोग गर्मियों की छुट्टियों में नैनीताल के पहाड़ी इलाकों में घूमना पसंद करते हैं इस वर्ष पर गर्मियों की छुट्टी पर नैनीताल काफी ज्यादा मात्रा में सैलानी घूमने आए हैं। पर्यटकों के आने से लोगों का ठप पड़ा रोजगार चलने लगा, एंट्री पॉइंट पर पर्यटकों को रोक कर सटल के माध्यम से अंदर भेजा जाता है। केवल इतना ही नहीं नैनीताल के शहरों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक पर्यटकों की चहल-पहल आज के समय में देखने को मिल रही है। नैनीताल पहाड़ी इलाका यहां घूमने को अक्सर लोग गर्मियों के मौसम में ही आते हैं। नैनीताल के बाईपास पर लगभग 500 से अधिक पर्यटकों को देखा गया। इसके अलावा अन्य लोगों के अनुसार 2000 से अधिक पर्यटक एक दिन में नैनीताल घूमने पहुंचे।
झील में नौकायन करने के लिए भी टूरिस्ट की भीड़ है।
उत्तराखंड के नैनीताल में ऐसा देखा जा रहा है कि यहां की झील की खूबसूरती जितना लोगों को लुभा रही है उसी प्रकार यहां नौकायन करने के लिए भी पर्यटकों की काफी संख्या में भीड़ देखी जा रही है। नैनीताल सचमुच एक बेहद खूबसूरत शहर है जहां घूमने लोगों को ख्वाब होता है। अगर आप भी अपना यह ख्वाब पूरा करना चाहते हैं तो इस गर्मी की छुट्टी नैनीताल जरूर घूमे।
इसे भी पढ़ें : नैनीताल: एक दशक बाद नैनीझील से सिल्ट निकालने का काम शुरू