uttrakhand news: दरअसल उत्तराखंड के नैनी झील में पानी कम होते हैं बुधवार को सिल्ट निकालने का काम शुरू कर दिया गया है, करीब 10 साल के बाद 10 मजदूर लगाकर नैनीताल झील की सफाई का काम किया जा रहा है। जल्दी मशीन से 1800 सिल्ट निकाल ली जाएगी। उत्तराखंड के सिंचाई विभाग के सहायक ने अपने बयान में बताया की नैना देवी से सिल्ट निकालने का काम पूरा कर लिया गया है। जो काम पूरे जून महीने तक चलेगा। उन्होंने अपने बयान में बताया कि अभी मैन्युअल काम ही शुरू हुआ है लेकिन कुछ दिनों में पूरा काम शुरू हो जाएगा।

विभाग द्वारा 1800 घन मीटर सिल्ट का लक्ष्य
विभाग के द्वारा 1800 घन मीटर सिल्ट निकालने का लक्ष्य रखा गया है। अब देखा जाएगा कि नैनी झील की सफाई के दौरान कितना सिल्ट निकलता है। हालांकि जैसा की बताया गया है कि अभी काम शुरू हुई हुआ है लेकिन कुछ दिनों में काम पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगा।
इसे भी जाने : Uttrakhand में जल्द दस्तक देगा मानसून IMD ने घोषित की तारीख, आज बारिश का येलो अलर्ट जारी