Namrata Malla ने योगा करते हुए शेयर किए Photos, देखें तस्वीरें

भोजपुरी एक्ट्रेस Namrata Malla सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है जहां वह अपने फैंस के लिए Photos शेयर करती रहती है। एक बार फिर नम्रता ने Bold Photo सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- पूजा भालेकर ने अपनी बोल्डनेस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर लगा दी आग, आप भी देखें –

Namrata Malla ने अपने Instagram पर कुछ Photos साझा की, जिसमें वह एक पत्थर के ऊपर hot Yoga पोज दे रही है। इन तस्वीरों में नम्रता ने black bra और कैपरी स्टाइल लैंगिक के साथ चश्मा पहनी हुई नजर आ रही है।

इसके अलावा कुछ अन्य तस्वीरों में नम्रता इसी लुक के साथ बाल खोले नजर आ रही और इस बार उन्होंने जैकेट पहना हुआ है। नम्रता के साथ में काले रंग का बैंड गले में एक लाकेट पहना हुआ है।

photos को पोस्ट करते हुए Namrata Malla ने लिखा है कि यह मेरा स्टाइल है और साथ ही उन्होंने नो रिग्रेट का टैल दिया है। मतलब इस तरह की फोटोस को खिंचवाने में उन्हें किसी तरह का मलाल नहीं है।

यूजर्स ने पुछे सवाल 

नम्रता की इन तस्वीरों पर खूब कमेंट आ रहे हैं लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आपकी यह पहुंच समझ में नहीं आ रही तो कुछ वीजा सुरेया पूछ रहे हैं कि कहीं आप योगा ट्रेनर तो नहीं बन गई। कुछ लोग तो यहां तक पूछते रहे कि क्या सच में आप रीयल हो। बहरहाल नम्रता की ये फोटोज फैंस को खूब पसंद आ रही हैं।