Current Date

नए लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Swift कम कीमत में जबरदस्त कार 

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 29 September 2024, 11:51 am IST
Advertisement
Subscribe
000000709421 48f68622 02ea 414f bf5e d57eabb10c6c

नए लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Swift कम कीमत में जबरदस्त कार देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अक्सर कार बाजार में कुछ न कुछ नया लाती रहती है। कभी नई कार तो कभी कार में कोई अपडेट। ऐसे में मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर कार स्विफ्ट का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर दिया है।

भारतीय कार बाजार में सीएनजी कारों की मांग बढ़ रही है। इसी बीच मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट सीएनजी को उतारकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश की है। कंपनी अपनी सेल को बढा़ने के लिए नए-नए मॉडल ला रही है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये तय की है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरुम कीमत 9.19 लाख रुपये है।

Read Also:-जबरदस्त Bass और प्रीमियम साउंड क्वालिटी के साथ मार्केट में पेश हुआ Apple Airpods Pro 2 जाने क्या है कीमत 

Maruti Suzuki v पॉपुलर हैचबैक का सीएनजी अवतार एक किलोग्राम में कितने किलोमीटर तक आपका साथ देगा? कंपनी का दावा है कि पिछले मॉडल की तुलना स्विफ्ट के नए सीएनजी मॉडल के साथ लोगों को 6 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलेगी, दावा है कि ये नया मॉडल एक किलोग्राम में 32.85 किलोमीटर तक की दूरी को तय करेगा.

नए लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Swift कम कीमत में जबरदस्त कार 

नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट इंजन स्पेक्स और स्पेसिफइकेशंस

4th जेन की स्विफ्ट स्टैंडर्ड मॉडल अब एक नए 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन के साथ आती है, जो सेगमेंट में बेस्ट फ्यूल इफिसियंसी कैपेसिटी और 111.7Nm का शानदार लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है। इसकी तुलना में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट में 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप मिलता है, जबकि पहले वाला 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन बरकरार रखा गया है।

Read Also:-जबरदस्त AI के साथ मार्केट में तबाही मचाने आ गाया Samsung Galaxy S24 Ultra कम कीमत और प्रीमियम फीचर्स के साथ 

इंजन में नया क्या-क्या मिलेगा?

इस नए स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है. पहले स्विफ्ट में K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता था, जिसे बदलकर जेड-सीरीज वाला 1.2 लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है. ये इंजन 90 हार्स पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ-साथ खबरों के मुताबिक स्विफ्ट के इस मॉडल को CNG और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ भी मार्केट में लांच किया जा सकता है.

Read Also:-AMOLED डिस्प्ले और 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश हुआ Vivo T3 Ultra 5G कम कीमत में

Swift CNG Features

फीचर्स की बात करें तो नई स्विफ्ट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और रियर एसी वेंट्स जैसे खास फीचर्स मिलेंगे. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, इसके अलावा इस हैचबैक में हिल होल्ड असिस्ट और ESP यानी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी प्रोग्राम का भी फायदा मिलेगा.

नए लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Maruti Swift कम कीमत में जबरदस्त कार 

भारत में स्विफ्ट स्पोर्ट लॉन्च

मारुति सुजुकी की फिलहाल भारत में स्विफ्ट स्पोर्ट लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। जापान में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत 2.3 मिलियन से 2.5 मिलियन येन (13.56 लाख रुपए से 14.74 लाख रुपए) के बीच होने की उम्मीद है। इसकी तुलना में भारत में मानक 4th-जेन स्विफ्ट मॉडल 6.49 लाख रुपए से 9.49 लाख रुपए के बीच उपलब्ध है।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख