Current Date

कम कीमत में तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गया है New Realme C55 स्मार्टफोन, जानिए कैसा है कैमरा

Authored by: Hindulive
|
Published on: 13 October 2024, 4:19 pm IST
Advertisement
Subscribe

कम कीमत में तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गया है ,New Realme C55 स्मार्टफोन जानें इसके गजब के कैमरा के बारे में ? New Realme C55 स्मार्टफोन: आज हम बात करते हैं रियलमी कंपनी की जो भारत में फोन ऑटो निर्माता के लिए प्रसिद्ध है तो इसी के साथ इसमें एक बेहतरीन स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है जो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह इसमें कम कीमत और तगड़े फीचर्स दिए गए हैं तो इस की और जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल में बने रहिए आखिरी तक…

New Realme C55 स्मार्टफोन के फीचर्स

अब अगर हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स देखे तो फीचर्स के मामले में यहां स्मार्टफोन काफी बेहतरीन है जिसमें आपको काफी नई तकनीक के फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें आपको 6.7 इंच की बड़ी फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले मिलता है, जो 90 हार्ट रिफ्रेश रेट और 2400 * 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।

यह डिस्प्ले 500 नीड्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसमें मीडियाटेक हीलिओ G88 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मल्टीटास्किंग, ब्राउजिंग और गेमिंग के लिए शानदार प्रदर्शन प्रदान करता है। यह प्रोसेसर फाइल को तेजी से डाउनलोड और अप लोडिंग टाइम को काम करता है। ओर इस स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिल जाती है जो 33 वाट की SUPERVOOK चार्जर से चार्ज किया जाता है।

READ MORE : सैमसंग को तगड़ी टक्कर देने आ रहा है Motorola ThinkPhone 25, मिलेंगे आधुनिक फीचर्स

New Realme C55 स्मार्टफोन का कैमरा

आप अगर हमें से कैमरा क्वालिटी देगा तो कैमरा क्वालिटी के मामले में तो यहां फोन काफी बेहतरीन है जो फोटोग्राफी करने के लिए काफी अच्छा रहेगा इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है जिससे आप बेहतरीन फोटो का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ कैमरा फीचर्स में AI Beauty, Filter, AI Scene Recognition, Night Mode, Professional मोड और पोट्रेट मॉड जैसे कैमरा फीचर्स मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है।

New Realme C55 स्मार्टफोन की कीमत

अब अगर हम इसकी कीमत देख तो कीमत के मामले में तो यहां फोन काफी बेहतरीन जो कम कीमत में आपको तगड़े पिक्चर और शानदार कैमरा क्वालिटी देने वाला है तो हम आपको अब इसकी कीमत बताते हैं कि भारतीय बाजारों की कीमत आपको लगभग 8,499 रुपए है।

About the Author
Hindulive
कार्यालय संवाददाता
अगला लेख