Get App

New Swift Dzire 2024: मारुति ने लांच कर दी बेस्ट सेलिंग कार का अपग्रेडेड वर्जन

ADVERTISEMENT

New Swift Dzire 2024: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने बेस्ट सेलिंग  स्विफ्ट डिजायर 2024 माॅडल लाॅन्च कर दिया है। बता दें कंपनी के जो पुराने ग्राहक इस नए अवतार का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे उनके लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। ध्यान दें इस नए माॅडल को सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार मिले हैं जो इस गाड़ी के फैंस के लिए काफी संतोषजनक साबित हो गया है।

ADVERTISEMENT

मारुति की कारों को अक्सर सेफ्टी के नजरिए से कम आंका जाता था लेकिन इस बार कंपनी ने इसपर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। अगर आप भी नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर खरीदने या पुरानी गाड़ी को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकती है।

इसे भी पढ़ें: बेहतरीन डिजाइन के साथ प्रस्तुत हो रही Maruti Suzuki Brezza CNG ,जाने क्या है इसकी कीमत और फीचर्स

ADVERTISEMENT

क्या है कार की ऑन रोड़ कीमत

मिडिल क्लास और व्यवसायिक तौर पर स्विफ्ट डिजायर को अधिकांश तौर पर उपयोग में लाया जाता है। हालांकि कार का डिजाइन और फीचर्स किसी प्रीमियम कार से कम नहीं है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.79L (एक्स-शोरुम) से शुरू होगी जो टाॅप वेरिएंट तक 10.14L एक्स-शोरुम रुपए तक पहुंच जाएगी। अपने पाठकों को बता दें यह कार पैट्रोल और सीएजी दो वेरिएंट में लाॅन्च हुई जो मेनुअल और आटोमेटिक दोनों ही फीचर्स के साथ शोरुम पर उपलब्ध है।

Image Credit: Cartoq.Com

ADVERTISEMENT
लेखक के बारे में
Hindulive
कार्यालय संवाददाता
Exit mobile version