भारत में इस वक़्त टेक्नोलॉजी का नया रिवोल्युशन आ गया है। आये दिन नयी नयी टेक्नोलॉजी से हम विस्मित हो रहे हैं। इसी क्रांति के बीच इलेक्ट्रिक एरा ने भी जन्म ले लिया है। मार्केट में इस वक़्त पेट्रोल से ज्यादा EV गाड़ियों का ही खुमार छाया हुआ है। ऐसे में TVS ने एक बार फिर अपनी न्यू रेंज की E-Scooter मार्केट में लॉन्च करने का फैसला लिया है। बताते चलें की TVS ने पहले से ही अपनी iQube Scooter से मार्केट में तहलका मचा रखा है। स्कूटर की अन्य कंपनियां जैसे Bajaj ,OLA ,Ather ,Honda आदि ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे हैं लेकिन TVS की इस बजट फ्रेंडली E-Scooter से लोगों में जिज्ञासा और विरोधी कंपनी स्ट्रेस में आ गयी है।

कैसी होगी TVS की नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर
हाल ही में TVS एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने वाली है। हालाँकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन मान जा रहा है की ये TVS की iQube स्कूटर के नीचे रखी जाएगी। आपको बता दें टेस्टिंग के दौरान इसकी पहली झलक देखने को मिली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसे हाल ही में ढंका हुआ देखा गया है। इस स्कूटर के डिज़ाइन का कोई इनफार्मेशन अभी नहीं मिल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है की ये iQube मॉडल से बिलकुल अलग होगी। फिर भी सूत्रों के अंदाज़ से ये बताया जा सकता है की डिज़ाइन में सिंगल पीस स्टेप्प अप सैडल, सिंगल पिलियन ग्रैब रेल और मिनिमिल बॉडी वर्क देखा जा सकेगा।
हालाँकि प्राइस का अनुमान यही है की इसकी कीमत कम से कम रखी जाएगी। मिली स्पाई इमेज से ये भी साफ़ है की ये मॉडल एक प्रोटोटाइप है।
ये भी पढ़ें: EV cars की आयी क्रांति ,मेट्रो से भी सस्ता है रोज का सफर
नयी TVS स्कूटर की कैपेसिटी
गौरतलब है की अभी TVS ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में अनुमान ये लगाया जा रहा है की किफायती होने की वजह से इसमें basic hub mounted इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें iQube एंट्री लेवल मॉडल में भी इसी मोटर को यूज किया गया है। इस मोटर को Bosch से लिया गया है जिसका खर्च कम होता है। इस हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 70 से 75 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकेगी।
TVS की इलेक्ट्रिक स्कूटर की अनुमानित कीमत
TVS की iQube स्कूटर के बेस मॉडल का एक्स शोरूम प्राइस 1 लाख रुपये है। इसके टॉप एन्ड मॉडल ST ट्रिम के लिए इसका दाम 2 लाख रुपये हो जाती है। सूत्रों की मानें तो नयी TVS E-Scooter का दाम 1 लाख रुपये से कम आँका जा रहा है।