
हिन्दू लाइव डेस्क – उत्तराखंड में कोरोना अब बड़ी तेजी सेेेे पांव पसार रहा है पिछले 7 दिनों मेंं उत्तराखंड में 1689 नए मामले मिले हैं.
उत्तराखंड में कोरोना पर आज की रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 224 नए मामले मिले हैं. उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 6328 हो गई है. जिसमें से 3675 लोग रिकवर हो चुके हैं. अभी तक कोरोनावायरस से उत्तराखंड में 66 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. अभी तक उत्तराखंड में 2549 मामले सक्रिय है. वहीं उत्तराखंड में रिकवरी रेट अब प्रतिदिन घट रहा है उत्तराखंड में रिकवरी औसत 58.07% है
यह भी देखें – Vocal for local: अल्मोड़ा में सालों से बंद पड़ी फैक्ट्री हुई चालू, बनेगा लोकल अचार, बुरांश जूस..
उत्तराखंड में कोरोनावायरस की बढ़ रही रफ्तार एक चिंतनीय विषय है. एक तरफ देश में अनलॉक 3 की शुरुआत होने वाली है, वहीं दूसरी तरफ कोरोनावायरस के मामले में बड़ी तेजी से बढ़ोतरी दिखाई दे रही है.
कोरोना पर 1 सप्ताह की रिपोर्ट
- 27 जुलाई को 224
- 26 जुलाई को 143
- 25 जुलाई को 244
- 24 जुलाई को 272
- 23 जुलाई को 145
- 22 जुलाई को 451
- 21 जुलाई को 210
यह भी देखें – A. P. J. Abdul Kalam Biography (ए.पी.जे अब्दुल कलाम जीवनी) In Hindi
मैदानी जिलों में अधिक है मामले
यदि उत्तराखंड के सभी जिलों पर गौर करें, तो अधिकतर मामले उत्तराखंड के मैदानी जिलों में ही मिल रहे हैं. जिसमें हरिद्वार देहरादून और उधम सिंह नगर तीनों जिलों में मिलाकर 3749 मामले हैं, जो उत्तराखंड के कुल मामलों का आधा है
- हरिद्वार – 1247
- देहरादून – 1447
- उधम सिंह नगर – 1055
उत्तराखंड में कोरोना पर घट रहा है रिकवरी औसत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. 1 जुलाई को उत्तराखंड में रिकवरी औसत 78.62% था, वहीं अब रिकवरी औसत 58.07% हो गया है. उत्तराखंड में अभी तक 274 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. उत्तराखंड में बढ़ता हुआ कोरोनावायरस का कहर वाकई चिंतनीय विषय है