
न्यूज डेस्क चमोली- देश में चल रही महामारी के दौरान अब बद्रीनाथ धाम के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब ऑनलाइन मंगा सकेंगे बद्रीनाथ धाम का प्रसाद.को कोरोनावायरस के चलते श्रद्धालु अभी यात्रा पर जाने से डर रहे हैं, परंतु बद्रीनाथ धाम के श्रद्धालुओं के लिए यह खुशखबरी है, कि अब वह अपने लिए ऑनलाइन प्रसाद मंगा सकते हैं.
यह भी पढ़े – ब्रेकिंग न्यूज़: पंतनगर में बनेगा उत्तराखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
अमेजॉन पर मिलेगा बद्रीनाथ धाम का प्रसाद
राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि अब बद्रीनाथ धाम के प्रसाद को भक्तों द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा, जो अमेजॉन कंपनी के माध्यम से यह उपलब्ध कराया जाएगा. राज्य सरकार इस मामले में स्थानीय महिलाओं की आमदनी से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसमें 18 SHG से जुड़ी महिलाओं की आजीविका भी संवरेगी।
बद्रीनाथ धाम के श्रद्धालुओं को मिल सकेगा पंचबद्री प्रसाद
यह भी पढ़े – रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, सेना के विषय पर फिल्म बनाने से पहले अनुमति लेनी अनिवार्य

Also Read: Hyundai has Organised “Lamp On” Contest For Their Customers, 100 Lucky Winners to win exciting gifts
आपको बता दें कि श्रद्धालुओं को पंच बद्री प्रसाद में सरस्वती नदी का जल, लक्ष्मी के रूप में सुगंधित बद्रीश तुलसी, हर्बल धूप, बद्री गाय का घी और हिमालयन डेमस्क गुलाब जल उपलब्ध कराया जाएगा.