
हिन्दू लाइव डेस्क– भारत-चीन सीमा विवाद के बाद सेे ही देश मेंं चीनी सामानों का बाय कोर्टट हो रहा है. चीन को एक और झटका लगा है, प्राप्त जानकारी केे अनुसार 2020 में आईपीएल अब चीनी मोबाइल कम्पनी वीवो स्पॉन्सर नहीं होगा.
आईपीएल ने चीनी कंपनियों के साथ बने रहने का लिया था फैसला
यह भी पढ़े – उत्तराखंड के 2 जिलों में घट रही है रिकवरी औसत, देखें एक रिपोर्ट
आपको बता दें कि आईपीएल संचालन समिति ने रविवार को हुई बैठक में टूर्नामेंट के प्रमुख प्रेरकों के रूप में चीनी कंपनियों को बने रहने का फैसला किया था. चीनी कंपनी विवो आईपीएल T20 लीग की प्रायोजक है.
आईपीएल संचालन समिति द्वारा यह निर्णय लेने के बाद से ही इस इस निर्णय का विरोध हो रहा था, जिसको देखकर आईपीएल संचालन समिति द्वारा यह फैसला लिया गया.
IPL 2020 में चीनी मोबाइल कंपनी वीवो नहीं होगी स्पॉन्सर
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी विरोध के बाद आईपीएल संचालन समिति ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो विवो को स्पॉन्सर से हटा दिया गया है हालांकि यह प्रतिबंध केवल इसी वर्ष के लिए लगाया गया है. इस साल IPL में VIVO स्पॉन्सर नहीं होगा.
यह भी पढ़े – वरुणाघाटी के विकास कार्यों को लेकर युवा नेता आनंद सिंह पंवार ने जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सरिता चौहान से की मुलाकात
UAE में होगा IPL 2020
- 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल 2020
- 10 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल
- यूएई के तीन स्टेडियम में खेले जाएंगे आईपीएल के मैच
विश्व में चल रही महामारी के दौरान आईपीएल 2020 के खेलने को लेकर चल रही अटकलों पर आखिर विराम लग गया है अब टूर्नामेंट 19 सितंबर से यूएई में शुरू होंगे जो 10 नवंबर तक खेला जाएगा. जिस पर अब आईपीएल की संचालन परिषद और संयुक्त अरब अमीरात ने इस पर मुहर लगा दी है.