हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में आपराधिक घटनाएं अपने चरम पर है। जहां एक युवक की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर सड़क के किनारे फैंक दिया। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की जांच में जुट गई है।
हालांकि पुलिस नालागढ़ पुलिस ख़बर मिलने मृतक युवक की पहचान नहीं कर पाई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ सिविल भेज दिया तथा आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला कर कातिलों की जांच शुरू कर दी गई है।
