न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच T-20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज क क्राइस्टचर्च स्टेडियम में खेला गया जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और न्यूजीलैंड के हाथों 53 रनों से हार का सामना करना पड़ा किवी टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और टीम शेफर्ट मैदान पर उतरे टीम के शुरुआत अच्छी नहीं रही और गुप्टिल बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे ।

विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर कप्तान विलियम्सन उतरे और शेफर्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 11 रन जोड़े शेफर्ट 1(5) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और वह भी झाय रिचर्ड्सन का शिकार बने। टीम को अगला झटका कप्तान के रूप में लगा उन्होंने 13 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए।
कोनवे अपने शतक से चूके
कोनवे वह फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े और फिलिप्स 30(20) भी स्टाॅयनिस का शिकार बने उन्होंने अपनी पारी में तीन दमदार से छक्के जड़े अगले बल्लेबाज निशाम ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 15 गेंदों पर 26 बनाएं और वो भी चलते बने ।कोनवे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 59 गेंदों में 99 रन बनाए और अपने शतक से चूक गए उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन शानदार छक्के जड़े। टीम का कुल स्कोर 186 रन था। ऑस्ट्रेलिया के लिए झाय रिचर्ड्सन और डेनियल सैम्स ने दो-दो विकेट लिए तो स्टाॅयनिस को भी एक सफलता हाथ लगी।
184 रनों के पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के शुरुआतरात खराब रही और 19 रन अपने ऊपरी क्रम के चार बल्लेबाज गंवा दिए। टीम के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों में 45 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। टीम के लिए मेथ्यु वेड 12(12) एस्टोन अगर 23(13) झाय रिचर्ड्सन 11(11) एडम जाम्पा 13* (8) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। और टीम 17.3 ओवर में 131 रनों पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड टीम के लिए इस सोढ़ी ने चार ट्रेंट बोल्ट और टीम साउथी ने 2 -2 व मिचेल सेंटर तथा जेमीसन को एक-एक सफलता हाथ लगी। टीम के टाॅप स्कोर करने वाले कोनवे को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।