आजकल संडे हो या मंडे खाना बाहर से खाने का मूड कभी भी बन सकता है। ऐसे में फ़ूड डिलीवरी पर एक्स्ट्रा सेविंग का ये सुनेहरा मौका आपको बिलकुल मिस नहीं करना चाहिए। गौरतलब है की Jio का नया प्रीपेड प्लान अब डेटा, कालिंग और SMS के साथ साथ फ़ूड डिलीवरी में भी महा बचत करवाएगा।
Jio का प्रीपेड प्लान
Jio लाया है 1028 रुपए का प्रीपेड प्लान। इसमें आपको मिलता है डेटा, कॉलिंग और SMS की सेवाएं। इस प्लान की समय सीमा 84 दिनों की है। इसमें आपको डेली 2GB डेटा के साथ साथ 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

इस प्लान के साथ ही आपको Jio Cinema Premium जिसमें आप को Jio Hotstar का पूरा एक्सेस मिलता है 90 दिनों के लिए। इसी के साथ ही आपको हर महीने समय से रिचार्ज कराना होगा ताकि आपको प्रीमियम का लाभ मिलता रहे। प्लान खत्म होने के लगभग दो दिन पहले रिचार्ज कर लें ।
ये भी पढ़ें: Whatsapp का नया अपडेट, अब AI से बनाएं अपनी प्रोफाइल पिक्चर
Jio दे रहा फूड डिलीवरी पर सुनहरा मौका
Jio के 1028 रुपए के प्लान पर आपको Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इससे ये साफ है कि जब भी आप ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं आपको कुछ न कुछ डिस्काउंट मिलता रहेगा। इस सब्सक्रिप्शन में आपको —
- 149 रुपए से ऊपर के फूड ऑर्डर पर आपको 10 बार फ्री डिलीवरी।
- साथ ही Instamart से 199 रुपए से ऊपर की खरीदारी पर 10 बार फ्री डिलीवरी।
- Grocery और फूड ऑर्डर पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा
- 20 हजार से ज्यादा रेस्टोरेंट्स से ऑर्डर करने पर 30% की छूट मिलेगी।
- Swiggy Genie सर्विस पर 10% का डिस्काउंट। ऑर्डर का मूल्य ₹60 से अधिक होनी चाहिए।
इस तरह से आप 600 रुपए तक की बचत फूड और ग्रोसरी पर आराम से कर सकते हैं।
फायदे और भी
इसके साथ ही Jio के प्लान पर आपको ₹50 का इंस्टेंट कैश वापसी भी होगी। 50GB का क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा। इससे यह मतलब साफ हो जाता है कि प्लान एक फायदे अनेक।
Jio के अलावा और कौन
बात करें Jio के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियों की जैसे Airtel और Vi की तो फ़िलहाल इनके पास ऐसा कोई प्लान नहीं है जो फ़ूड डिलीवरी ऐप्प पर फायदा देता हो। तो अगर आप Swiggy के Instamart की या Genie सर्विसेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो Jio का यह प्लान आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा।
तो अगली बार जब रिचार्ज करने जाएं तो Jio के इस प्रीपेड प्लान को जरूर ध्यान दें।