उत्तरकाशी जनपद से एक दुखद खबर आ रही है जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ तहसील के बलडोगी के पास एक 800 कार ( UK12 A 7346) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाह्य में दो लोग सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: जंगलों की आग से तीन मकान जले, सारा सामान हुआ राख
नायब तहसीलदार चिन्यालीसौड़ ने बताया कि बलडोगी के पास एक 800कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें दो लोग सवार थे। घटनास्थल के लिये राजस्व विभाग की टीम और 108वाहन रवाना हो गयी है,कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत एक घायल की सूचना है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भेजा गया है।
मृतक का नाम खुशीराम पुत्र शिवराम घायल का नाम नैतिक नौटियाल पुत्र प्रकाश नौटियाल निवासी भल्डगांव के बताए जा रहे हैं।