Current Date

I phone जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट मैं धमाल मचाने आ गया है , OnePlus Ace 4V Pro स्मार्टफोन जानें इसकी कीमत ?

Authored by: Hindulive
|
Published on: 17 October 2024, 6:07 pm IST
Advertisement
Subscribe
maxresdefault 2024 10 17T180706.835

I phone जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट मैं धमाल मचाने आ गया है , OnePlus Ace 4V Pro स्मार्टफोन जानें इसकी कीमत ? OnePlus Ace 4V Pro स्मार्टफोन : दोस्तों अगर आप भी एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम बात करते हैं वनप्लस कंपनी की जो भारत की काफी प्रसिद्ध कंपनी है जो अपने 5G स्मार्टफोन के लिए भारतीय बाजारों में चर्चा में रहती है तो इसी के साथ इसमें बेहतरीन 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में लॉन्च किया जो अपनी कैमरा क्वालिटी और फीचर से के लिए जाना जा रहा है तो इसकी और जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल में रही आखिरी तक..

I phone जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट मैं धमाल मचाने आ गया है , OnePlus Ace 4V Pro स्मार्टफोन जानें इसकी कीमत ?

OnePlus Ace 4V Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

अब अगर दोस्त हम इसी स्मार्टफोन के फीचर्स देखे तो फीचर्स मैं आपको काफी नई तकनीक के स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन (2772 x 1240 पिक्सल) के साथ आता है, जो HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। ओर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है, जो इसे हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बनाता है। यह प्रोसेसर AI-आधारित मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हैवी एप्लिकेशंस को हैंडल करने में सक्षम है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन तक चल सकती है। इसके साथ ही, फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है,

 

OnePlus Ace 4V Pro स्मार्टफोन का कैमरा

अब बात करते हम इसकी कैमरा की तो कंपनी के द्वारा इसमें काफी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी दी गई है जो फोटोग्राफी करने के लिए तो काफी बेहतरीन है इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। यह कैमरा लो-लाइट कंडीशंस में भी बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीरें खींचने में सक्षम है। इसके साथ ही, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस भी है, जिससे वाइड-एंगल शॉट्स और क्लोज़-अप फोटोग्राफी की जा सकती है।

I phone जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ मार्केट मैं धमाल मचाने आ गया है , OnePlus Ace 4V Pro स्मार्टफोन जानें इसकी कीमत ?

OnePlus Ace 4V Pro स्मार्टफोन की कीमत

अब अगर दोस्तों आप इस बेहतरीन 5G स्मार्टफोन कीमत जानना चाहते हैं तो हम आपको इसकी कीमत बताते हैं कि भारतीय बाजारों में इस स्मार्टफोन कीमत आपको लगभग 40,000 से ₹45,000 के बीच हो सकती है।

About the Author
Hindulive
कार्यालय संवाददाता
अगला लेख