Pakistan Cricket Board ने किया BCCI की Copy

क्रिकेट के खेल में यदि हाईवोल्टेज मुकाबलों की बात करें तो भारत पाकिस्तान मुकाबले के बिना अकल्पनीय सा लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान टीमों के मध्य अब मैच नहीं खेले जाते हैं और अब तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में भी नहीं खिलाया जाता। ऐसे में Pakistan Cricket board अक्सर BCCI की नकल करने में लगा रहता है। हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर Bcci की COPY करने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें- WPL 2023 में Delhi Capitals की Meg Lanning ने बनाया Record

भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर दर्शकों में अलग‌ ही उत्साह रहता है। चंद मिनटों में ही मैच की सारी टिकटें बिक जाती है जिससे भारत क्रिकेट बोर्ड और Pakistan cricket board को काफी फायदा होता था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2012 में हुआ था जिसके बाद BCCI ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने का ऐलान किया जिससे PCB की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी।‌‌

साल 2008 में भारत में India Premier League की शुरुआत हुई और इस लीग में पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। लेकिन 2008 में मुंबई में हुए हमले के बाद बीसीसीआई और भारत सरकार की तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने पर पाबंदी लगा दी गई। आज आईपीएल की गणना विश्व के सर्वश्रेष्ठ लीग में होने लगी‌। जिसको देखते हुए कई देश टी ट्वेंटी लीग का आयोजन कराने लगे। आईपीएल की बढ़ती सफलता को देखकर भला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कैसे पीछे रहता और 2015 में आईपीएल के तर्ज पर पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत की। हांलकि पीसीएल को आज भी आईपीएल के बराबर प्रसिद्धि नहीं मिल पाई है।

वर्ष 2023 में bcci महिला क्रिकटऱों के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन कर रही है, तो PAKISTAN CRICKET BOARD भला कैसे पीछे रहता… दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीमेंस प्रीमियर लीग के तर्ज पर पाकिस्तान वीमेंस लीग शुरू करने का फैसला किया है।‌ पाकिस्तान वीमेंस लीग में दो टीमें बनाई गई है जिसमें एक टीम का नाम अमेजन तथा दूसरी टीम का नाम सुपर वीमेंस है. इन दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले जाएंगे।