Pakistan Hackers Attack : पाकिस्तान की घुसपैठ पता नहीं कब थमेगी। जी हाँ ,पाकिस्तानी हैकर्स अब भारत के नागरिकों की पर्सनल डिटेल चुराने की हिमाकत कर रहा है। हाल ही में Operation Sindoor के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया। लगा की युद्ध टल गया। लेकिन हकीकत ये है की खतरा अब भी टला नहीं है। बस खतरे की शकल बदल गयी है। कल तक जो खतरे हमें दिखाई देते थे। अब वो खतरा छुपकर किया जा रहा है। इसकी पुष्टि देश की सिक्योरिटी एजेंसीज ने कन्फर्म किया है। इस अलर्ट जारी करने के साथ ही आम जनता के साथ-साथ सभी सेवा में या सेवानिवृत अधिकारीयों , सेना के तीनों वर्गों और पत्रकारों तक को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।

पाकिस्तानी हैकर्स ने बिछाया फोन वाला जाल
आपको बता दें की सुरक्षा एजेंसियों ने ये कन्फर्म किया है की भारत की जनता मुख्यतः रिटायर्ड सैन्य अधिकारी , पत्रकारों को फोन द्वारा पाकिस्तानी हैकर्स संपर्क कर रहे हैं। इस संदिग्ध कॉल में वो खुद को भारतीय सेना का या सीक्रेट एजेंसी का अधिकारी बता कर देश की खुफिया जानकारी बटोरना चाहते है। सेना और ऑपरेशन से रिलेटेड इनफार्मेशन पूछ रहे हैं।
अनजान नम्बरों को तुरंत करें ब्लॉक
अगर आपके पास भी +917340921702 जैसे फोन कॉल्स आते हैं तो अभी अलर्ट हो जाइये। क्योंकि ये संदिग्ध कॉल किसी फ्रॉड कॉल का संकेत भी हो सकता है। गौरतलब है की इन नम्बरों की पुष्टि आसानी से नहीं की जा सकती। क्योंकि पाकिस्तानी हैकर्स एक ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जिससे असली नंबर छुपा रहता है और आपके फ़ोन पर भारत में यूज़ होने वाले नम्बरों की तरह दीखता है। इस टेक्नोलॉजी को स्पूफ़िंग टेक्नोलॉजी कहा जाता है। ऐसे में धोखा खाना लाजमी है।
बताते चलें की इस फ्रॉड कॉल पर आपसे Operation Sindoor की खुफिया जानकारी मांगी जा सकती है। इस बात का पूरा ध्यान रखें की कोई भी सैन्य अधिकारी फ़ोन कॉल द्वारा ऐसी जानकारी नहीं मांगता।
ये भी पढ़ें : इन फीचर्स के साथ बवाल मचा रहा Tecno Pova 6 Neo 5G ,जाने क्या है इसकी कीमत
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
- किसी भी अनजान नम्बरों से कॉल आने पर किसी भी प्रकार से अपनी पर्सनल डिटेल शेयर न करें।
- कॉल करने वाला व्यक्ति आपको भरोसेमंद लग सकता है, लेकिन किसी भी तरह से उसके झांसे में ना आएं।
- अगर आपको किसी भी तरह से ये शंका हो की कॉल में कुछ गड़बड़ है। तो तुरंत कॉल को डिसकनेक्ट करें।
- संदिग्ध कॉल के लिए आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम की वेबसाइट (https://cybercrime.gov.in) पर कम्प्लेन अवश्य दर्ज करें।
पाकिस्तानी हैकर्स ने सोशल मीडिया को बनाया निशाना
आज के युवा सबसे ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही मिलते हैं। ऐसे में देश की सुरक्षा में सेंध मरना हैकर्स के लिए और भी आसान हो गया है। लेकिन सतर्कता आपको किसी भी खतरे के लिए तैयार भी रखती है और सुरक्षित भी। गौरतलब है की Whatsapp और Email द्वारा पाकिस्तानी हैकर्स एक लिंक या वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस लिंक को क्लिक करते ही आपके सिस्टम में वायरस आ जाता है और आपकी सभी डिटेल्स चुरा ली जाती हैं। आजकल चर्चा में इस ‘tasksche.exe’ लिंक को लेकर अलर्ट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : टेक्नोलॉजी को भी पीछे पछाड़ कर आया Motorola Edge 50 fusion, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगी हाई ब्राइटनेस
ध्यान देने वाली बातें
- अनजान नबरों से कॉल को रिसीव ना करें।
- किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक गलती से भी ना करें।
- .apk और .exe नाम वाली फाइलों से दूर रहें। उन्हें ना ही क्लिक करें और ना ही इनस्टॉल करें।
- अपने सिस्टम में और मोबाइल फ़ोन्स में अच्छे एंटीवायरस का यूज़ करें।
हालाँकि युद्ध पे विराम लग गया है लेकिन पाकिस्तान की ओर से इस डिजिटल लड़ाई से हमें सतर्कता के साथ ही निपटना होगा। कल तक सीमाओं पे सैनिक लड़ रहे रहे थे लेकिन अब ये लड़ाई घर घर तक और हर जन जन तक की हो गयी है। इसलिए सतर्कता ही आपकी और देश की सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन है।