जब हम बात PAN Card की करते हैं तो बच्चों के लिए बनवाना बिलकुल जरुरी नहीं लगता। लेकिन ठेहरिये, ये मिथ को अब तोड़ने की जरुरत है। क्योंकि PAN Card जितना एक एडल्ट को जरुरी है उतना ही बच्चों के लिए भी एक फायदे का सौदा है।

अगर आप भी बच्चों के लिए PAN Card बनवाने के बारे में अबतक नहीं सोच पाए हैं तो सोचना शुरू कर दीजिये। किड्स PAN Card से आप उनके उज्जवल भविष्य को एक नयी दिशा और उनके लिए रूपरेखा भी तैयार कर पाएंगे। बच्चों के पैन कार्ड को Minor PAN Card कहा जाता है जिसे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और टीनएजर्स के लिए बनाया जाता है। इस कार्ड में फोटो और सिग्नेचर नहीं होता। इस Minor PAN Card को 18 वर्ष पूरे होने पर अपग्रेड किया जा सकता है। अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।
Minor PAN Card के लिए कैसे करें अप्लाई
अगर आप इस पोस्ट पर आये हैं तो मतलब आप भी बच्चों के लिए PAN Card बनवाने के लिए आसान गाइड ढूंढ रहे हैं। तो आइये बताते हैं कुछ आसान स्टेप्स जिसे फॉलो कर के आप भी Minor PAN Card अपने बच्चे का बनवा सकते हैं।
- अपने फ़ोन या लैपटॉप से Google के सर्च इंजन पर जाकर NSDL टाइप करे। उसके बाद उसकी वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करें। NSDL की वेबसाइट का लिंक है https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- वेबसाइट पर जाकर Application केटेगरी में Individual का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- सेलेक्ट करने के बाद बच्चे का नाम, DOB ,फ़ोन नंबर और ईमेल एड्रेस लिखें। Captcha कोड एंटर कर के सबमिट कर दें।
- डिटेल्स submit होने के बाद आपके एक टोकन नंबर रिसीव होगा। उसके बाद Continue with PAN Application form के टैब को सेलेक्ट करना है। उसके बाद बच्चे की आधार डिटेल्स को लिंक करना है।
- इसमें पेरेंट्स की डिटेल्स और सैलरी की जानकारी तथा मांगे गए डाक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे।
- अंत में फीस पोर्टल पर पहुँच कर फीस का भुगतान कर दें।
इस प्रोसेस को कम्पलीट करने के 15 दिन बाद आपको आपका PAN Card आपके घर के एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जायेगा। आप चाहें तो इस PAN Card को ऑनलाइन डाउनलोड कर के भी रख सकते हैं। इस पूरे प्रकरण में अभिभावक की ही सिर्फ भूमिका रहती है क्योंकि बच्चा अभी खुद से अप्लाई करने के लिए बहुत छोटा होता है।
ये भी पढ़ें: भारत में शुरू हुई ई-पासपोर्ट की सेवा, जानें कैसे करें आवेदन
इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
Minor PAN Card बनवाने के लिए आपको चाहिए बच्चे का पहचान पत्र , ऐज प्रूफ और एड्रेस प्रूफ। पहचान पत्र के लिए आप आधार कार्ड या राशन कार्ड या पासपोर्ट आदि में से कोई एक लगा सकते हैं। एड्रेस प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या Domicile Certificate अटैच कर सकते हैं। ऐज प्रूफ के लिए बच्चे का Birth Certificate भी माँगा जा सकता है।
PAN Card बनवाने में कितने का खर्च
आमतौर पर लोग नजदीकी साइबर कैफ़े में जाकर सरकारी फॉर्म भरवाते हैं। ऐसे में PAN Card बनवाने के लिए साइबर कैफ़े वाला आपसे 200 रुपये तक चार्ज कर सकता है। लेकिन यदि आप स्वतः ही ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो ये भुगतान राशि मात्र 101 रुपये में ही हो जाता है।
पेमेंट पूरा होने के 15 दिन बाद आपका पैन कार्ड आपके घर पर डिलीवर कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें: भारत में लांच हुए Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स सुन रह जायेंगे दंग
PAN Card के फायदे
रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चों के PAN Card के बहुत फायदे हैं। सबसे पहले तो आप इस कार्ड को बच्चे के बर्थ के प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप शेयर्स में इन्वेस्ट करते हैं तो PAN Card की मदद से बच्चों को नॉमिनी भी बना सकते हैं। भविष्य में किसी भी प्रॉपर्टीज या फाइनेंसियल पूँजी में भी उनको शामिल कर सकते हैं।