उत्तराखंड के शांत वादियों को ना जाने किसकी नजर लग गई है। आए दिन लूट-पाट, हत्या जैसे खबरें पढने को मिलती हैं। इसके साथ ही पर्वतीय जिलों से किशोरियों के लापता होने के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। ऐसी ही पौड़ी गढ़वाल की एक और किशोरी 20 दिसंबर से लापता चल रही है। पौड़ी गढ़वाल जनपद के मेंदोली मल्ली गांव निवासी अंजली सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। बेटी के लिए चिंतित परिजनों ने हर संभव जगह तलाश शुरू की लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने राजस्व पुलिस में तहरीर देकर बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई।

20 दिसंबर से अंजली लापता

राजस्व पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया है कि पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडौन तहसील क्षेत्र के मेंदोली मल्ली गांव निवासी हरीश प्रसाद की 19 वर्षीय पुत्री अंजली बीते 20 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल के लिए घर से निकली थी और जयहरीखाल से टैक्सी द्वारा कोटद्वार चली गई। इसके साथ ही तहरीर में सीसीटीवी फुटेज में कोटद्वार बस अड्डे में 11:30 बजे अंजली को देखे जाने के बाद भी लिखी है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: घर में है बड़ी बेटी की शादी, गहने और नगदी लेकर छोटी बेटी फरार

परिजनों के अनुसार अंजली का मोबाइल शाम 4:00 बजे से बंद हो गया था। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने लापता किशोरी अंजलि की खोजबीन में जुट गई है तथा आम जनता से भी लापता किशोरी का पता चलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है यदि आपको भी किशोरी के बारे में पता चले या कहीं भी दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

Update- आप सभी के सहयोग से यह लड़की मिल गई है। किशोरी घरवालों से नाराज होकर दिल्ली कश्मीरी गेट अपने किसी रिश्तेदार के घर चली गई थी।

Words matter! Facts matter! Truths matter!