Current Date

PM Awas Yojana Registration: पीएम आवास योजना के नए ग्रामीण रजिस्ट्रेशन शुरू

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 11 May 2025, 6:16 pm IST
Advertisement
Subscribe
PM Awas Yojana Registration: पीएम आवास योजना के नए ग्रामीण रजिस्ट्रेशन शुरू

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके अनेक नागरिकों के द्वारा पक्के घर के निर्माण के लिए राशि प्राप्त की गई है और वर्तमान समय में भी प्राप्त की जा रही है नागरिक इस राशि को उपयोग में लेकर पक्के घर का निर्माण करवा रहे हैं इसी बीच जिन्हें अभी तक पक्के घर के निर्माण के लिए राशि प्राप्त नहीं हुई है वह भी राशि को प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

वही रजिस्ट्रेशन को लेकर भारत सरकार के द्वारा नियम तथा शर्तें निर्धारित की गई है और अनेक महत्वपूर्ण आवश्यक जानकारी जारी की हुई है ऐसे में सबसे पहले यह जानकारी हासिल करनी होगी और उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि पहली ही बार में इसी योजना का लाभ मिल जाए अनेक नागरिक जल्दबाजी में बिना संपूर्ण जानकारी को जाने ही इस योजना के लिए आवेदन कर देते हैं और फिर उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है ऐसे में कोई भी नागरिक यह गलती नहीं करें।

PM Awas Yojana Registration Process

कच्चे घर में रहने वाले नागरिकों की समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने नागरिकों के लिए पीएम आवास योजना की शुरुआत की है। वर्तमान समय में इस योजना को लेकर भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से जानकारी जारी की हुई है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2029 तक 2 करोड़ पक्के घरों का निर्माण करवाया जाएगा वही पीएम आवास योजना अर्बन 2.0 के तहत 1 करोड़ पक्के घरों का निर्माण करवाया जाएगा।

जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को लाभ मिलेगा और शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन 2.0 के तहत लाभ मिलेगा। वहीं वर्तमान समय में भी लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया चालू है। सरकार इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू करती है ऐसे में प्रत्येक नागरिक को समय के अनुसार ही आवेदन करना होता है और उसके बाद पात्र होने पर इस योजना का लाभ मिलता है।

पीएम आवास योजना की विशेषताएं

  • इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य गरीब वंचित और मध्यम वर्ग के नागरिकों को पक्का मकान उपलब्ध करवाना है।
  • देश के अलग-अलग गांव तथा शहरों में अनेक जरूरतमंद नागरिकों के लिए पक्के घरों का निर्माण करवाया जा चुका है।
  • इस योजना के माध्यम से पक्के घर के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक को 1 लाख 20 हज़ार रूपये से 1 लाख 30 हज़ार रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है।
  • इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए भारत सरकार में यह योजना अलग-अलग दो भागों में बांटी हुई है।
  • भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की थी। वर्तमान समय में इस योजना को 10 वर्ष हो चुके हैं।

पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • जॉब कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

पीएम आवास योजना

ऐसे नागरिक जिनके पास खुद का कोई घर नहीं है या फिर कच्चे घर में रहते हैं और अभी तक पीएम आवास योजना के चलते पक्के घर के निर्माण के लिए कोई भी राशि नहीं मिली है वही सभी दस्तावेज भी मौजूद है ऐसे सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और पक्के घर का निर्माण करवा सकते हैं।

पीएम आवास योजना की जानकारी

  • शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को पीएम आवास योजना अर्बन 2.0 योजना के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी नागरिकों को सबसे पहले पात्रता चेक करनी है और उसके बाद पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करना है।
  • आवेदन करने से पहले एक बार आवेदन की प्रारंभिक तारीख और अंतिम तारीख की जानकारी जरुर हासिल कर लेनी है।
  • आवेदन करते समय आवेदन फार्म में प्रत्येक बेसिक जानकारी तथा दस्तावेज की जानकारी सही दर्ज करनी है क्योंकि गलत जानकारी होने पर आवेदन फॉर्म रिजेक्ट भी किया जा सकता है।
  • यदि पहले पीएम आवास योजना का लाभ लिया हुआ है तो ऐसे में इस योजना के लिए आवेदन नहीं करना है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महत्वपूर्ण ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
  • अब ऐप ओपन करके आधार कार्ड की संख्या दर्ज करनी है और लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।
  • लॉगिन होते ही फॉर्म खुलेगा तो फॉर्म में प्रत्येक जरूरी जानकारी दर्ज कर देनी है।
  • इतना करके आवश्यक जानकारी को चयन कर लेना है और दस्तावेज की जानकारी आवेदन फार्म में दर्ज कर देनी है।
  • इसके बाद कच्चे घर के फोटो खींचकर अपलोड कर देने है।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूरी जानकारी एक साथ देखने को मिलेगी तो अच्छे से पूरी जानकारी चेक कर लेनी है।
  • सब कुछ सही होने पर आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख

No results found.