उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गरीब परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर निशुल्क देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि  इसका लाभ राज्य के गरीब परिवारों को मिलेगा।

गौरतलब है कि रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौडी में मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 1 लाख 76 हजार परिवारों को निशुल्क तीन तीन गैस सिलेंडर वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिले के दौरे पर 40 करोड़ की लागत से 4 योजनाओं का लोकार्पण और 53 करोड़ की लागत से बनने वाली 9 योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा कि हमने जो वायदे किए हैं उन्हें पूरा करने का काम कर रहें हैं। हमने यह योजना राज्य की महिलाओं को केन्द्र में रखकर बनाई है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में केंद्र और प्रदेश में भ्रष्टाचार, घोटाले चरम पर थे। वहीं बीजेपी सरकार ने इन पर रोक लगाने का काम किया है।