बागेश्वर: पंखे से लटककर पीआरडी जवान ने खत्म कर दी जीवन लीला,

बागेश्वर जनपद के थाला गांव में एक पीआरडी जवान ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया में इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर संचालक फरार, अब्दुल रज्जाक समेत तीन गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार बागेश्वर जनपद के थाला गांव निवासी चंचल प्रसाद पीआरडी जवान था। बीते रोज चंचल का शव पंखे की कुंडली से लटके हुए मिला जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। कांडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक बीते कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। प्रथम दृष्टया में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। मृतका के चार बच्चे हैं। इस घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है वहीं मृतका की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।