Team India में मौका नहीं मिलने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कहा ..

भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पृथ्वी शॉ काफी लंबी समय से Team India से बाहर चल रहे हैं हांलांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी ट्वेंटी सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन वहां भी उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया। अब Prithvi Shaw ने टीम में मौका नहीं देने को लेकर जो बयान दिया है वह काफी चौंकाने वाला है।

यह भी पढ़ें- महाकाल के दर्शन को पहुंचे Virat Kohli और Anushka Sharma, गले में रुद्राक्ष धारण किए दिखे कोहली

टी ट्वेंटी मैचों में Prithvi Shaw, का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है बावजूद इसके उन्हें India team में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा। न्यूजीलैंड के साथ हुए मुकाबले में उन्हें टीम में शामिल तो जरुर किया गया था लेकिन यहां भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और उनकी जगह शुभमन गिल की तरहीज दी। टी-20 सीरीज के दौरान शाॅ को मौका ना मिल पाने की वजह से क्रिकेट फैंस ने BCCI को जमकर कोसा था। तो वहीं अब खुद इस बात को लेकर पृथ्वी शाॅ ने बड़ा बयान दिया है।

Prithvi Shaw ने कहा कि टी ट्वेंटी में किसे और कब खेलना है यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है। टी ट्वेंटी सीरीज नहीं खेल पाने का मुझे कोई अफसोस नहीं है मैं मौके की तलाश में रहूंगा और Team India के लिए खेलूंगा।‌ शाॅ ने आगे कहा- जब मैं टीम में था तो मैंने उस समय को काफी इन्जाॅय किया। हां, ये सच है कि मुझे खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वापसी का मौका दिया गया, यह मायने रखता है। कभी-कभी आप सोचते हैं कि तमाम कोशिशों के बावजूद इतने लंबे समय से आप टीम में नहीं हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि अभी भी देर नहीं हुई है।