चाय को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, घर पहुंची पुलिस

सर्दी के मौसम में गरमागरम एक कप चाय मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। इस कड़ाके की ठंड में ज्यादातर लोग चाय पीना पसंद करते हैं। पर यदि हम आपको बताए कि पत्नी द्वारा चाय नहीं पिलाने पर घर में बहसबाजी शुरू हो गई। बहस बाजी इस कदर बढ़ी की पुलिस को बीच में आना पड़ा लेकिन तब भी बात नहीं बनी और दोनों पक्षों की ओर से दोराहा चौकी में तहरीर दी गई। यह मामला है उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के ग्राम कनौरा की जहां पति को चाय नहीं देने पर विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें- जाने: हल्द्वानी अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे पर किसने क्या कहा…

जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कनौरा निवासी यासीन का निकाह रुबीना से हुआ था जिसके बाद से ही दोनों में बात-बात पर झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार को यासीन ने पत्नी रुबीना से चाय मांगी तो रुबीना ने मना कर दिया। जिससे दोनों में फिर से झगड़ा होने लगा। जिसके बाद रुबीना ने पुलिस भी बुला ली और अपने मायके वालों को भी खबर कर दी। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया लेकिन पुलिस के जाने के बाद रुबीना के मायके वाले यामीन के परिवार पर टूट पड़े। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठियां चली। पत्नी पक्ष की तरफ से 7 लोग और पति पक्ष की तरफ से चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पति के लिए चाय बनाने को लेकर हुआ विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने चौकी में तहरीर देकर एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।