उत्तराखंड को देवभूमि बोला जाता है और यहां गर्मियों के मौसम में लोग chardham yatra करने भी आते हैं, लेकिन अधिक वर्षा होने के कारण पिछले साल की तुलना में इस साल बहुत कम संख्या में लोग chardham yatra को आ रहे थे। हर साल chardham yatra जून के महीने मैं काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, जहां chardham yatra में प्रतिदिन 60000 से 65000 लोगों की भीड़ होती थी वही आज 80000 तक की भीड़ मिल रही है। ऐसा उम्मीद किया जा रहा है कि मानसून शुरू होने से पहले ये संख्या और बढ़ाने वाली है।
क्यों कम हो रही है chardham yatra की भीड़
पर्यटन मंत्री के अनुसार उत्तराखंड मैं chardham yatra की भीड़ कई कारण से कम हो सकती है, इसका कारण महाकुंभ से लेकर भारत पाकिस्तान युद्ध की वजह से होने वाले विवाद भी हो सकते हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है। उत्तराखंड के बद्रीनाथ में रविवार के दिन काफी अधिक मात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिली।
चार धाम यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग की व्यवस्था
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार के अनुसार इस वर्ष उत्तराखंड में chardham yatra के दौरान करीब 5 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। यात्रियों को chardham yatra करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए स्क्रीनिंग की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट, देखें चारधाम के लिए क्या है अपडेट