Bollywood Drama Queen राखी सावंत आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। प्रेग्नेंसी को लेकर अपने पति आदिल पर आरोप लगाते हुए राखी ने कहा कि डॉक्टर के मना करने के बावजूद आदिल ने जबरदस्ती संबंध बनाए जिसकी वजह से वह प्रेगनेंट हो गई।
पढ़ें:- आदिल से निकाह को लेकर फूट-फूट कर रोई राखी सावंत, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति आदिल पर गंभीर आरोप लगा रही है। राखी कहती हैं कि Bigg Boss मराठी के दौरान प्रेग्नेंसी का पता चला जिससे सुनकर वह खुश थी लेकिन यह खुशी केवल कुछ समय की थी।
राखी कह रही कि बिग बॉस में जाने से पहले एक आपरेशन हुआ था। हांलांकि यह बताने के लिए उन्होंने मना किया था लेकिन अब बता रही हुं। आपरेशन के बाद डाक्टर ने उसे तीन महीने तक संबंध बनाने से मना किया था लेकिन आदिल नहीं माना और जबरदस्ती संबंध बनाया जिसकी वजह से वह प्रेगनेंट हो गई।
राखी आगे कहती हैं कि डाक्टर ने कहा था कि यदि में प्रेग्नेंसी को आगे बढ़ाती हूं तो मेरी जान को खतरा है। जब मैं बिग बॉस से बाहर आई तो मेरी मां नहीं रही और फिर आदिल ने भी मुझे धोखा दे दिया। जिसके बाद मेरा मिसकैरेज हो गया।
बता दें कि राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए और फिर शिकायत दर्ज की। जिसके बाद आदिल खान दुर्रानी को जेल भेज दिया गया और कोर्ट में भी केस चल रहा है।