RCB ने Smriti Mandhana को बनाया कप्तान, कोहली ने खास अंदाज में किया ऐलान

शनिवार को Women Premier League 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) ने भारतीय बल्लेबाज Smriti Mandhana को टीम का कप्तान बनाया है। RCB के पूर्व कप्तान Virat Kohli और वर्तमान कप्तान फाफ डुप्लेसी ने  स्मृति मंधाना का खास अंदाज में स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- दीप्ति शर्मा ने क्रिकेट में रचा इतिहास, बनी पहली भारतीय गेंदबाज

बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को WPL 2023 के लिए RCB ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा। स्मृति लीग की सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी हैं। WPL AUCTION में स्मृति का बेस प्राइस मात्र 50 लाख था लेकिन MI और RCB के बीच बिडिंग वार के बाद यह रकम करोड़ों के पार पहुंची।

महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 4 अप्रैल से हो रही है। RCB ने भारतीय बल्लेबाज Smriti Mandhana को टीम का कप्तान बनाया। RCB ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान फाफ डुप्लेसी ने यह अनाउंसमेंट किया।

RCB चेयरमैन Prathmesh Mishra ने स्मृति की तारीफ करते हुए कहा कि स्मृति हमारी क्रिकेट योजनाओं की केंद्र है। हमने उन्हें नेतृत्व की भूमिका सौंपी है, और हमें विश्वास है कि स्मृति आरसीबी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।

 

Words matter! Facts matter! Truths matter!