Staff Nurse समेत कई पदों पर भर्ती,

ईएसआई योजना निदेशालय के तहत ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने Staff Nurse समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी  2023 है।

यह भी पढ़ें- भारतीय डाक विभाग में 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Staff Nurse समेत कई पदों पर भर्ती 

OSSC ने Staff Nurse, फार्मेसिस्ट, एक्स-रे टेक्निशियन समेत 189 पदों पर आनलाईन आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 26 फरवरी  2023 है।  आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाना होगा।  पदों की संख्या निम्न वार है।

  • Staff nurse – 80
  • Pharmacist – 40
  • Junior lab technician- 40
  • X-ray technician – 09
  • operation theater assistant – 09
  • ANM – 08 ( only for women)
  • ECG technician – 04

ऐसे करें आवेदन 

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जहां होम पेज पर आनलाईन आवेदन करें पर क्लिक करें। जिसके बाद technical post application लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन प्रक्रिया में अपनी Submit करें। तत्पश्चात फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट निकाल ले।

 

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा 

उपरोक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है और भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की आयु 21 से 38 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।