उत्तराखंड की CharDham Yatra 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू हो गई है। पर्यटन विभाग ने सुबह 7 बजे रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए यात्रा शुरू होने से पहले एंडवास शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं के लिए इस तिथि को खुलेंगे Kedarnath Dham के कपाट
बता दें कि CharDham Yatra 2023 के लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण (Registration) कराना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के श्रद्धालुओं यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे। सरकार की ओर से जानकारी दी गई की यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी कराना होगा। इसके अलावा यात्रियों से सही नंबर दर्ज की अपील की गई है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने CharDham Yatra 2023 के Registration के लिए चार विकल्प दिए हैं। अपनी सहूलियत के हिसाब से श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आज सुबह 7 बजे से पर्यटन विभाग ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।
चारधाम यात्रा हेतु निम्न माध्यमों से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है:
- वेबसाइट- https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर
- व्हाट्सएप नंबर 8394833833
- टोल फ्री नंबर 01351364
- मोबाइल एप- Tourist Care Uttarakhand
पर्यटन विकास परिषद के अनुसार धामों पर दर्शन करने के लिए प्रत्येक श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य है। यदि यात्री अपने वाहन से जा रहे हैं तो उन्हें greencard.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।