WPL 2023 से बाहर हुई Royal Challenger Bangalore की टीम

आईपीएल में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद WPL 2023 में भी Royal Challenger Bangalore की टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। एक के बाद एक लगातार 5 हार के बाद RCB की मेंटर सानिया मिर्जा और कप्तान स्मृति मंधाना पर सवाल उठ रहे हैं।‌

यह भी पढ़ें- Team India ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार WTC Final में बनाई जगह

Women Premier League के शुरू होने से पहले Royal Challenger Bangalore की टीम को सबसे मजबूत टीम माना जा रहा था। भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही स्मृति मंधाना को rcb की कप्तानी सौंपी गई लेकिन ना ही स्मृति मंधाना सही से कप्तानी कर पा रही और ना ही बल्लेबाजी। फलस्वरूप WPL 2023 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे फिसड्डी साबित हुई। अभी तक 5 मुकाबलों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा और ऐसे हालातो में कप्तान पर ना तो कान्फिडेंस और ना ही उनका स्ट्राइक रेट सुधर रहा।

RCB की WOMEN TEAM के मुकाबलों पर नजर डालें तो टीम सभी मैच बड़े अंतराल से हारी है। आरसीबी का वीमेंस प्रीमियर लीग में अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। RCB अपना पहला मैच Delhi capitals से हार गई। दिल्ली ने यह मैच 60 रनों से जीता था जिसके बाद आरसीबी अगला मुकाबला मुम्बई इंडियंस से 9 विकेटों से हार गई। गुजरात ने आरसीबी को 11 रनों से जबकि यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से हराया था। पांचवां मुकाबला आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 6 विकेट से जीता। स्मृति मांधना की अगुवाई वाली ये टीम एक जीत को तरस गई है। टीम में एलिस पैरी, हेदर नाइट, सोफी डिवाइन जैसी खिलाड़ी होने के बावजूद इसे एक भी जीत नहीं मिल पाई।

 

अंक तालिका में अपने 5 मैच जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर है। दिल्ली की टीम ने 5 में से 4 मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है। Up Warriors की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर है. गुजरात जायंट्स ने 4 में से एक ही मैच जीता है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी को 5 मैच में हार मिली और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। ऐसे में Royal Challenger Bangalore Team का WPL 2023 के फ़ाइनल में पहुंचना मुश्किल है।