Team India के आलराउंडरों में शुमार Lord Shardul Thakur शादी के बंधन में बंध गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड Mittali Parulkar से शादी कर ली है। मराठी रिति रिवाजों के साथ बीते सोमवार को सात फेरे लिए। जिसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- बेटी के स्टार बनने के बाद भी खेतों में काम करती Kangana Ranaut की मां, सादगी देखकर रह जाएंगे दंग
Shardul Thakur Mittali Parulkar Marriage
बता दें कि Shardul Thakur ने शादी के बाद 27 फरवरी 2023 को देर रात्रि अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की।इन तस्वीरों में कपल के वेडिंग फोटोशूट से लेकर उनकी वरमाला और फेरों तक की झलक देखी जा सकती है। इन तस्वीरों के साथ शार्दूल ठाकुर ने जो कैप्शन लिखा था वह दिल छूने वाला है।
शार्दुल ने लिखा कि मैंने आपके प्रकाश की सराहना करना सीखा, जब मैंने आपकी छाया का सामना किया। अच्छे और बुरे समय में, सुख और दुख में, मैं आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं। अब से अंत तक
Shardul Thakur और Mittali Parulkar की Marriage काफी धूमधाम से हुई। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार संग शादी में शामिल हुए। इसके अलावा श्रेयस अयर, यजुवेंद्र चहल की पत्नी भी शामिल हुए। रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने संगीत समारोह में शिरकत की।
Wedding pics of Shardul Thakur. pic.twitter.com/Gy3StkjX11
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2023