uttrakhand news : मौसम विभाग के द्वारा जारी की जाने वाली सूचना के अनुसार उत्तराखंड में तीन दिनों तक मौसम ठंडा बना रहेगा, मानसून से पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर आदि जैसे क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की संभावनाएं बताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार
उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ आदि जैसे कुछ स्थानों पर 5 जून से लेकर 7 जून तक लगातार बारिश देने के आसार बताई जा रहे हैं, मौसम विभाग में इसको लेकर पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया है कि आने वाले समय में 10 जून से लेकर 15 जून तक प्रदेश में मानसून की संभावना हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 4 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाके में हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार 5 जून को भी मैदानी एवं पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार बताई जा रहे हैं। 6 जून को उत्तरकाशी चमोली बागेश्वर पिथौरागढ़ आदि जैसे क्षेत्रों में हल्की से हल्की बारिश गर्जना के साथ होने के आसार है। चार धाम एवं इसके आसपास के क्षेत्र में भी हल्की मध्यम बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है।
इसे भी पढ़ें : देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक नजदीक, आपदा प्रबंधन ने कसी कमर