अब जब हमने ई-दुनिया में कदम रख ही लिया है तो घर की सबसे ख़ास चीज़ को कैसे इग्नोर कर सकते है। जी हाँ बात जब एंटरटेनमेंट की हो या घर पर सिनेमा हॉल वाला एक्सपीरियंस करना हो तो स्मार्ट टीवी सबकी पहली चॉइस होती है। पुराने छोटे डिब्बे वाला टीवी का ज़माना तो कबका जा चुका। लेकिन स्मार्ट टीवी को घर पर लाने के लिए स्मार्ट टिप्स को फॉलो तो करना ही पड़ेगा। वरना आपको भी लग सकता है चूना।
आइये जानते हैं उन ख़ास बातों को जिससे आपको पछताने की नौबत ही ना आए।

स्मार्ट टीवी के लिए कुछ स्मार्ट टिप्स
स्क्रीन साइज
आपके घर के लिए स्मार्ट टीवी की साइज आपके रूम के हिसाब से होनी चाहिए। क्योंकि ऐसा न करने से रूम के प्रोपोरशन में या तो टीवी छोटी लगती है या कमरा भरा हुआ सा लगता है। तो यदि आपका कमरा छोटे साइज का है तो अपनी टीवी का स्क्रीन साइज 32 से 43 इंच तक का रखना सही रहता है। बड़े कमरों के लिए स्मार्ट टीवी की साइज 43 से 55 इंच तक रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी हैकर्स रख रहे भारत के डिजिटल वर्ल्ड पे नजर, अनजाने नम्बरों से रहें सतर्क
स्क्रीन रेजॉलूशन
आजकल स्मार्ट टीवी अपनी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी के लिए ज्यादा बिकती हैं। ऐसे में रेसोलुशन एक डिसाइसिव फैक्टर बन जाता है। मार्किट में 4K टीवी और Full HD टीवी के ऑप्शंस से बाजार गुलजार है। लेकिन अगर आपका बजट टाइट नहीं है तो आप 4K Ultra HD टीवी का ऑप्शन चुन सकते हैं।
वीडियो डिस्प्ले
हालाँकि स्मार्ट टीवी में कई सरे बजट फ्रेंडली ऑप्शंस मिल जायेंगे लेकिन वीडियो डिस्प्ले या डिस्प्ले पैनल काफी महत्वपूर्ण होता है। आपको बता दें की डिस्प्ले पैनल अच्छा होने से व्यूइंग क्वालिटी का एक्सपीरियंस अच्छा होता है। इसलिए अगर आपका बजट तो OLED या QLED डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी बेहतर होता है। क्योंकि इसमें मिलता है बेस्ट पिक्चर क्वालिटी।
साउंड क्लैरिटी
आपके स्मार्ट टीवी का एक और इम्पोर्टेंट फैक्टर होता है। और वो होता है साउंड क्लैरिटी। कम से कम 20Watt का स्पीकर साउंड क्वालिटी को बेहतर बनता है। लेकिन अगर आपके स्मार्ट टीवी में Dolby Audio या DTS Sound जैसी टेक्नोलॉजी इनबिल्ट मिल तो इससे बेस्ट कुछ भी नहीं हो सकता। मतलब साउंड की क्वालिटी को एनहान्स कर देता है।
स्मार्ट फीचर्स
स्मार्ट टीवी के लिए एप्प्स सप्पोर्ट करने वाला फीचर हो। इसके लिए ऑपरेटिंग सिस्टम इनेबल्ड हो इसलिए खरीदने से पहले स्मार्ट फीचर्स का ध्यान जरूर दें।
कनेक्टिविटी ,स्टोरेज और अपडेट
आपकी टीवी में कम से कम 2 HDMI Port , 2 USB Port, WiFi Connectivity ,और Bluetooth जैसी फैसिलिटी जरूर हों। ताकि एक्सटर्नल डिवाइस को प्लग इन किया जा सके। अगर स्मार्ट टीवी लेना है तो अच्छा RAM स्टोरेज होना चाहिए। कम से कम 32GB स्टोरेज ताकि टीवी स्मूथ चले और एप्प्स इनस्टॉल किया जा सके। सॉफ्टवेयर अपडेट भी टाइम टू टाइम मिलता रहे।
ये भी पढ़ें: Amazon Prime यूजर्स को लगा झटका, अब ऐड फ्री कंटेंट देखने के लिए काटेंगे जेब से पैसे
सर्विस सेंटर
आप जिस भी कंपनी की टीवी लेते हैं ध्यान रखें सर्विस सेंटर पास हो और साथ ही उसका सर्विस एक्सपीरियंस तेज,आसान और सुविधाजनक हो। इन स्मार्ट टिप्स को ध्यान देने से आप एक अच्छी स्मार्ट टीवी घर पर ला सकेंगे और परिवार के साथ अपना क्वालिटी टाइम भी एन्जॉय कर पाएंगे।