Get App

कांवड़ मेले की तैयारी शुरू, शुद्ध भोजन परोसेंगे ढाबे Uttrakhand Kanwar Yatra के लिए हाइवे से हटेंगी दुकानें

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड में सावन शुरू होने से पहले कावड़ मेले की तैयारी शुरू हो चुकी है, Uttrakhand Kanwar Yatra शुरू होने से पहले हाईवे के किनारे लगी दुकानदारों को दुकान थोड़ा पीछे ले जाना होगा। कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक ने शुद्ध खाना बेचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया की Uttrakhand Kanwar Yatra शुरू होने से लगभग 15 दिन पहले ही हाईवे के किनारे की दुकानों को पीछे हट जाना होगा। आसपास के सभी होटल संचालक खाने पीने की चीजों में स्वास्थ्य संबंधित चीजों का खास तौर पर स्थान रखेंगे ताकि सिर्फ भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

ADVERTISEMENT
Uttrakhand Kanwar Yatra

शुक्रवार के शाम मंगलौर कोतवाली परिसर में बैठक हुई, जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने कहा Uttrakhand Kanwar Yatra म्यूजिक सिस्टम पर खास तौर पर ध्यान दिया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार का तुलनात्मक रूप से म्यूजिक ना बजाया जाए बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से Uttrakhand Kanwar Yatra हो। इसके साथ-साथ आसपास की दुकानों को आदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार के मांस मछली संबंधित उत्पाद ना बेचे। दुकानदार की शुद्ध शाकाहारी, ताजा भोजन ही बेचे। इसके अलावा प्रयास रहेगा कि अधिकांश भंडारे Uttrakhand Kanwar Yatra मार्ग पर पर ही लगाए जाएं साथ ही भीड़ न इकट्ठा करते हुए मधुर व्यवहार करने की अपील की गई है।

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में 31 चिकित्साधिकारियों के तबादले, नए जिम्मेदारियां सौंपी गईं

ADVERTISEMENT
Exit mobile version