गर्मी के मौसम में जब चिलचिलाती धूप पड़ती है तो AC ही सहारा होता है। ऐसे में एसी की ठंडी हवा जीने को आसान बनाती है। लेकिन क्या हो जब घर में ही बनने लगे AC ब्लास्ट मशीन ? चौंक गए ना ! जी हाँ आपकी लापरवाही से आपके ही घर में किसी बड़े हादसे को अंजाम मिल सकता है। आपको बता दें आजकल बढ़ते तापमान से अक्सर घरों में AC के ब्लास्ट होने की खबरें आ रही हैं। यह समस्या धीरे धीरे बड़ी चिंता का विषय बन गया है। आइये जानें आखिर क्यों होते हैं ये AC ब्लास्ट।

खराब वायरिंग
कई बार AC की ख़राब वायरिंग से भी ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे शार्ट सर्किट भी हो सकता है। अक्सर देखा गया है लोग काम बजट में घरों की वायरिंग करने के चक्कर में ख़राब क्वालिटी का वायर से घरों की वायरिंग करवा देते हैं। इसलिए जब गर्मियों का सीजन आता है तो ज्यादा गर्मी से वायर कमजोर पड़ने लगते हैं और बम ब्लास्ट जैसी सिचुएशन और आग लगना आम हो जाता है। इसलिए अगर समय पर AC की सर्विसिंग नहीं कराई जाये तो यह छोटी सी चूक बड़े खतरे को मौका देने जैसा हो सकता है। इसलिए नियमित AC की जाँच और सर्विसिंग बहुत जरुरी होता है।
AC कम्प्रेसर की ओवरहीटिंग
अक्सर जब गर्मी ज्यादा होती है तो AC बिना रुके 15 से 18 घंटे चलता ही रहता है। लोग बिना इस बात की परवाह किये की AC में होने वाला कम्प्रेसर पर दबाव बनने लगता है। ऐसे में कम्प्रेसर की ओवर हीटिंग हो जाती है और AC ब्लास्ट होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें: Airtel का Fraud Detection Solution तैयार, स्पैम कॉल्स और SMS की छुट्टी
गैस लीकेज
कई बार AC में गैस लीकेज की समस्या आ जाती है और हम ध्यान भी नहीं दे पाते। ऐसे में कम्प्रेसर की ओवरहीटिंग और गैस रिसाव के एक साथ मिलने से ब्लास्ट होने की सम्भावना और बढ़ जाती है। इसलिए गर्मी के मौसम में AC की सर्विसिंग के दौरान गैस लीकेज को जरूर चेक करवाना चाहिए।
डर्ट और डस्ट से AC में ब्लॉकेज
AC में आने वाले फ़िल्टर की जाँच कई बार हम भूल जाते हैं। ऐसे में धीरे धीरे उसमें गन्दगी जमा होने लगती है और बाद में ब्लॉकेज जैसी समस्या भी आ जाती है। इस बात का असर AC के मुख्य पार्ट्स पर पड़ता है। पहला कूलिंग कम होने लगती है। दूसरा कम्प्रेसर पर लोड बढ़ने लगता है। इस दबाव से कम्प्रेसर काम करना बंद कर देता है और धमाका होने का चांस बढ़ जाता है।
क्या करें
- तीन से चार महीने पर सर्विसिंग कराते रहे।
- बेस्ट क्वालिटी वायरिंग का इस्तेमाल करें।
- AC को लंबे समय तक लगातार ना चलाएं।
- गैस लीकेज और उसकी मात्रा का ध्यान दें।
- हो सके तो हर हफ्ते AC के फ़िल्टर की सफाई करें।
अगर आपने इन बातों का अच्छे से रखा ख्याल तो AC बम ब्लास्ट का खतरा जरूर टल जायेगा। क्योंकि आपकी एक छोटी सी कोशिश आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखने में मदद करेगी ।