आजकल के रूटीन का हिस्सा हो गया है यह डिजिटल वर्ल्ड। जिसे हम चाहकर के भी छोड़ नहीं सकते। ऐसे में अपडेटेड और सिक्योर रहना हमारी टॉप प्रायोरिटी बन जाती है। बात करें Gmail अकाउंट की तो यह किसी डेली न्यूज़ पेपर की तरह होता है जिसमें न्यूज़ कस्टमाइज्ड मिलते हैं। यानी जिन वेब साइट्स और पेजेज को हम सब्सक्राइब करेंगे उसी के मेसेजेस हमारे इनबॉक्स में दिखाई देंगे। इतना ही नहीं इंटरनेट का बड़ा हिस्सा जैसे गूगल फोटोज, ड्राइव और यूट्यूब हमारे गूगल अकाउंट से लिंक्ड रहता है। इस तरह से हर जगह इनके इस्तेमाल कई बार इनके प्राइवेसी का खतरा बढ़ जाता है।

लेकिन Google आपकी सुरक्षा और यह पता लगाने की पूरी सुविधा देती है की कौन सा डिवाइस किस जगह से किस समय पर लॉग इन हुआ है। आइये जानें कैसे रखे Gmail अकाउंट सेफ।
Gmail एक्टिविटी को करें चेक
अगर आप भी लैपटॉप या PC का इस्तेमाल करते हैं तो Gmail में सबसे पहले लॉग इन करें। इनबॉक्स खुलते ही नीचे स्क्रॉल करें दायीं और Last Account Activity लिखा हुआ दिखाई देगा। उसको क्लिक करें details पर जाएं।
इसपर जाते ही नयी वेब पेज खुलेगी जहाँ पूरा विवरण आपको मिल जायेगा की आपका अकाउंट कब कहाँ किस टाइम पर कौन सी डिवाइस से लॉग इन हुआ है। इसके साथ ही आपको IP Address भी दिखाई देगा। तो अगर आपको जरा सा भी डाउट हो या कोई चीज़ पहचान में नहीं आ रही है तो यह खतरे का संकेत हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Apple ला रहा है ग्लास से बना धाँसू फ़ोन! फीचर्स देंगे सबको मात
मोबाइल फ़ोन या ब्राउज़र से जानें पूरी डिटेल
अगर आपको और डिटेल में जानना है अपने Gmail अकाउंट के लॉग्ड इन डिवाइसेस के बारे में तो ब्राउज़र में जाकर myaccount.google.com को खोलें। उसके बाद security पर जाएं। नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Your Devices सेक्शन में जाकर manage all devices पर क्लिक करें।
आपको बता दें इस सेक्शन में आपको वो साडी लिस्ट मिलेगी जहाँ पर भी आपका Gmail account लॉग इन हुआ है। अभी के डिटेल्स हो या पुराने लॉग इन डिटेल्स सारे आपको यहीं मिल जायेंगे। अगर आपको इस दौरान कोई भी संदिग्ध जानकारी मिले तो तुरंत ही अकाउंट को साइन आउट करें और पासवर्ड बदलें।
Two-Step Verification को अपने Gmail पर करें ऑन
अपने अकाउंट को और सुरक्षित रखने के लिए आप अपने अकाउंट में Two -Step verification के टॉगल की को ऑन करें। इससे आपका पासवर्ड अगर कोई जान भी जाता है तो भी वो आपके मोबाइल कोड की जानकारी के बिना लॉग इन नहीं कर सकेगा।
कैसे रखें Gmail अकाउंट सुरक्षित
- अपनी लॉग इन एक्टिविटी पर रखें नजर
- किसी पब्लिक प्लेस से लॉग इन करने से बचें
- अगर कभी किसी दूसरी डिवाइस या प्लेस से लॉग इन करना पड़े तो Remember Password के ऑप्शन को डिक्लाइन कर दें
- पब्लिक प्लेसेस या कैफ़े में अकाउंट को एक्सेस करने से बचें
- टू-स्टेप वेरिफिकेशन को रखे हमेशा ऑन
बहरहाल जीमेल आपके सभी डिजिटल कामों के लिए अहम् किरदार निभाता है। ऐसे में इसकी सुरक्षा से कोई भी गड़बड़ी आपको भारी नुक्सान का सामना करने पर मजबूर कर सकती है। अगर आपने भी ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना शुरू कर दिया तो आप का Gmail Account सुरक्षित तो रहेगा ही साथ ही डाउट की स्थति में तुरंत एक्शन लिया जा सकता है और खुद को सेफ रखा जा सकता है।