Current Date

Tata लेकर आई कम कीमत और शानदार माइलेज के साथ 2024 Tata Nano Car, जाने इसकी अन्य खासियत के बारे में?

Authored by: Hindulive
|
Published on: 15 October 2024, 6:51 pm IST
Advertisement
Subscribe

Tata लेकर आई कम कीमत में शानदार माइलेज के साथ मार्केट में, 2024 Tata Nano Car जाने इसकी अन्य खासियत के बारे में? दोस्तों अगर आपके शानदार माइलेज की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम बात करते हैं टाटा कंपनी की जो भारत की काफी बेहतरीन कंपनी जिसकी स्मार्ट गाड़ी आपको भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा देखने को मिल जाएगी तो इसी के साथ उसने एक शानदार गाड़ी मार्केट में लॉन्च किया जो कम कीमत में तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन के लिए जानी जा रही है तो इस की और जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल में बन रही आखिरी तक.

2024 Tata Nano Car के मॉडल फीचर्स

अब अगर हम इस गाड़ी की फीचर्स की बात करें तो फीचर्स के मामले में आपका शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे इसमें आपको शक्तिशाली ऐसी, आगे वाईपर और वॉशर, आगे फोग लैंप, ड्यूल ग्लोव बॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग, बूस्टर असिस्टेड ब्रेक, पावर स्ट्रिंग और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा इसमें आगे की हवादार सीटें, आगे की पावर विंडो और ब्लूटूथ सीडी MP3 बॉक्स में कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सिस्टम भी शामिल है।

2024 Tata Nano Car का दमदार इंजन ओर माइलेज

अब बात करते हैं हम इसके इंजन की तो कंपनी के द्वारा काफी शानदार इंजन दिया गया है जो इसे काफी शक्तिशाली बनाता है इसमें आपको 624 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जो 38 बीएचपी पावर और 51 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती है। वही इसके माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन के साथ यह इंजन 25.39 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट के साथ यह गाड़ी 36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है।

2024 Tata Nano Car की कीमत

अब अगर हम इसकी कीमत देखें तो कीमत के मामले में तो यहां गाड़ी काफी शानदार है जिसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे जो उसे काफी ज्यादा स्मार्ट बनते हैं तो आप हम इसकी कीमत देख तो भारतीय बाजारों में इस स्मार्ट गाड़ी कीमत आपको लगभग 2.89 लाख रुपए है।

About the Author
Hindulive
कार्यालय संवाददाता
अगला लेख