Border gavaskar trophy का आखिरी मुकाबला भले ही ड्रा पर खत्म हो गया लेकिन इसके साथ Team India वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL) के लिए क्वालीफाई हो गई है। इस सीरीज में भारतीय टीम के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए। आखिरी मुकाबले में विराट की बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ मैच जबकि रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया।
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: Ravichandran Ashwin के नाम जुड़ा खास Record, देखें वीडियो –
बता दें कि पिछले आठ सालों से टीम इंडिया टेस्ट मुकाबलों में कंगारू टीम को मात देती आ रही है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की यह लगातार चौथी जीत है। Border gavaskar trophy में जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंच गई है।
Border gavaskar trophy का पहला दूसरा टेस्ट भारत टीम ने जीता जबकि तीसरा मुकाबला आस्ट्रेलिया ने जीतकर सीरीज में वापसी की थी लेकिन अंतिम टेस्ट में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज का यह पहला मुकाबला बना जो पूरे पांच दिनों तक खेला गया और यह मैच ड्रा हो गया। आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरुन ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन सफल गेंदबाज रहे और आस्ट्रेलिया के 6 विकेट चटकाए।
पहली पारी में आस्ट्रेलिया टीम 480 रन बना सकी। Team India की रन मशीन विराट कोहली ने 186 और शुभमन गिल ने 128 रनों की पारी खेली। पारी के अंत में शिखर भारत और अक्षर पटेल ने धमाकेदार शाट दिखाएं और भारत 571 रनों पर सिमट गई। अन्य तीन टेस्ट मुकाबलों में जहां केवल तीन दिनों में मैच समाप्त हो रहा था वहीं आखिरी मुकाबला में चौथे दिन तक पहली ही पारी चल रही थी जिसके बाद मैच ड्रा के चांस बनने शुरू हो गए और आखिर में यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज दो एक से जीत ली और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC FINAL) में पहुंच गई।