Tesla कंपनी की जोरदार एंट्री की तैयारी भारत में पूरे जोर शोर से चल रही है । इस अमेरिकी कंपनी के ओनर Elon Musk ने अभी हाल ही में अपनी पहली शोरूम के लिए जगह भी चुन ली है। इसी के साथ ही कंपनी वाहनों के पार्ट्स भारत में लाने की तैयारी भी कर रही है। इसी सन्दर्भ में Tesla कंपनी ने CKD (Complete Knock Down )Assembly Plant लगाने की योजना बनाई है। अब इसके लिए भारत में जमीन के लिए खोज शुरू हो गयी है।

Tesla का असेंबली प्लांट कहाँ
अभी हाल ही में बिज़नेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ की दुनिया के सबसे रिच, इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के ओनर Elon Musk महाराष्ट्र के सतारा में जमीन तलाश कर रहे हैं। यह प्लांट CKD असेंबली प्लांट होगा। यहाँ से इलेक्ट्रिक कारों के स्पेयर पार्ट्स इम्पोर्ट कर के भारत में लाये जायेंगे और भारत में ही इनकी असेम्बलिंग की जाएगी। ऐसा करने से कॉस्ट कटाई में सहायता मिलेगी और कार के दामों को भी कम किया जा सकेगा।
गौरतलब है की Tesla ने हैदराबाद बेस्ड मेघा इंजीनियरिंग के साथ मिलकर जॉइंट वेंचर की पहल की गयी थी। लेकिन बात बन नहीं पायी। हालाँकि Tesla और भी कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है लेकिन अभी तक कोई भी डील क्रैक नहीं हो पायी है।
पहला शोरूम
खबर है की Tesla मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC ) में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। बताया जा रहा है की कंपनी ने BKC के एक कमर्शियल टावर में ग्राउंड फ्लोर को किराये पे लिया है। इस फ्लोर का कुल एरिया 4000 वर्ग फुट है। मंथली रेंट 900 रुपये प्रति वर्ग फुट है। जिससे मासिक किराया भारतीय मुद्रा में 35 लाख रुपये तक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: EV cars की आयी क्रांति ,मेट्रो से भी सस्ता है रोज का सफर
Tesla कार की लॉन्चिंग
यूँ तो Tesla अभी अभी भारत में प्रवेश की है तो खबर आ रही है की अगले साल अप्रैल में ऑफिशियली अपनी कारों के साथ मार्किट में कदम रखेगी। हालाँकि कंपनी ने अपने मॉडल Y और मॉडल 3 के लिए भारत में होमलोगेशन एप्लीकेशन फिल कर दिया है। अगर ये एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर ली जाती है तो इन कारों को लॉन्च किया जा सकेगा।
आपको बता दें होमलोगेशन कारों को मार्किट में लॉन्च करने से ठीक पहले का कदम है। यह सभी पर लागू होती है। चाहे भारत में बनी हो या अस्सेम्ब्ले की गयी हो या फिर कम्पलीट बिल्ट यूनिट रुट से भारत में लायी जा रही हों। हर प्रक्रिया के अंतिम चरण में इसको फॉलो करना ही पड़ता है।
रोजगार के अवसर
भारत में मुंबई और पुणे में आवेदन मांगे गए हैं। आपको बता दें टेस्ला का नेक्स्ट स्टेप होमलोगेशन एप्लीकेशन में मॉडल Y और मॉडल 3 कारों को स्वीकृति मिल जाये जिससे इन्हें भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में उतारा जा सके।