बाराती बनकर आए चोरों ने चुराए लाखों के जेवरात, शाहबाज समेत दो गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में चोर पहले बाराती बनकर शादी समारोह में शामिल हुए और फिर मौका पाते ही दूल्हे के पिता के पास से नकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और साथ ही चोरी किए गए जेवरात बरामद किए। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के आदी लिए चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मल्ला खोल्टा सुनारी नौला अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद के बेटे दीपक की बारात 8 फरवरी को रुद्रपुर के न्यू संगम बारात घर में आई थी। जैसे ही बारात गेट के पास पहुंची इसी दौरान चोरों ने दिनेश चंद के बैग से 19000 की नकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने आस-पास और बारातघर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। एसपी क्राइम चंद्रशेखर ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली को फुटेज में दिखे दो संदिग्ध एफसआई मैदान के सामने है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी।

बाराती बनकर हुए शामिल 

पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम खेड़ा निवासी पंकज पाल और किच्छा लालपुर निवासी शाहबाज बताया। आरोपियों ने बताया की दोनों शादी में बाराती बनकर शामिल हुए और दूल्हे के पिता के समीप खड़े हो गए थे। मौके मिलते ही दोनों आरोपितों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किए और फरार हो गए। पुलिस आरोपितों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।