Bollywood Actor Shahrukh Khan की Film Pathaan सफलता की एक नई इबारत लिख रही हैं। 300 करोड़ कमाने वाली पठान फिल्म ने की फिल्मों को पछाड़ दिया है। वहीं फिल्म के Ticket Price को लेकर फैंस के लिए खुशखबरी आई है। हांलांकि यह सुविधा केवल कुछ सिनेमाघरों और शनिवार व रविवार को उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें- Kiara Advani और Siddharth Malhotra के विवाह से जुड़े करीबी दोस्त ने किया खुलासा, सबके होश उड़ा देगा
बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की FILM Pathaan 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआत से ही फिल्म का नाता विवादों में रहा। हांलांकि फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। अब तक फिल्म ने 500 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। FILM Pathaan की सफलता को देखते हुए Ticket Price में बदलाव किया गया है। 17 फरवरी को फिल्म 110 रुपए में देखी गई थी।
Due to the tremendous love received on #PathaanDay, here's something special for you. #Pathaan tickets are now available at ₹ 200/- flat* this weekend at @_PVRCinemas | @INOXMovies | @IndiaCinepolis and other participating cinemas! T&C apply. pic.twitter.com/DaVcPxu0b9
— Yash Raj Films (@yrf) February 18, 2023
FILM Pathaan की कामयाबी को बरकरार रखने के लिए इसके Ticket Price में बदलाव किए गए हैं परंतु यह सुविधा केवल कुछ थिएटर और दिनों के लिए उपलब्ध है। ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि पठान फिल्म का टिकट प्राइज 200 रुपए किया गया है। PVR, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में आप यह फिल्म 200 रुपए में देख सकते हैं लेकिन केवल शनिवार और रविवार के दिन।