उत्तरकाशी जनपद में इस वर्ष 9000 से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे और कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 मार्च जबकि हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होगी। दोनों परीक्षाएं 6 अप्रैल को संपन्न हो जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ करवाने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद नैनीताल द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। उत्तरकाशी जनपद में इस वर्ष 9000 से अधिक छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे और कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Team India ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार WTC Final में बनाई जगह –

मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएन काला ने बताया कि जनपद में कुल 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें एक परीक्षा केंद्र श्रीकालखाल संवेदनशील केंद्र है। परीक्षा में जनपद के कुल 9953 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें हाईस्कूल में कुल 5,196 एवं इंटरमीडिएट में 4,757 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।

जनपद उत्तरकाशी में उत्तराखंड विध्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा पहले दिन निर्विघ्नता से सम्पन्न हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएन काला ने बताया कि आज के दिन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।