Toyota ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए खुशियों की बौछार कर दी है। बता दें मई महीने में टोयोटा ने अपनी कई कार्स के मॉडल पर भरी डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इन सभी में Toyota टैसर पर सबसे बेहतरीन ऑफर मिल रहा है। इस SUV में आप को 87000 रुपये तक की बचत प्राप्त हो सकती है।

आपको बता दें यह ऑफर सबसे ज्यादा MY2024 मॉडल्स पर सबसे ज्यादा मिल रहा है।
Taisor का शानदार लुक
टैसर का शानदार लुक टोयोटा की वास्तविक पहचान को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है। इस SUV के फ्रंट में एक हनीकांब ग्रिल दिया गया है जो इसके फ्रंट को बोल्ड बनाती है। इसके साथ toyota का लोगो भी चमकता हुआ दिखाई देता है। इसमें twin LED DRLs ,LED टेल लाइट्स और ऊपर से स्टाइलिश बम्पर इसको एक कम्पलीट स्पोर्टी लुक देता है। फिलहाल इस अपडेटेड लुक के साथ इस वक़्त Taisor मार्केट में युवाओं और फॅमिली की पसंद बन रही है।
ये भी पढ़ें: Hyundai Creta को आज ही घर ले आयें, आइये जानें कहाँ मिलेगी सस्ती डील
Toyota Taisor का इंटीरियर है कमाल
बात करें Toyota की SUV टैसर की तो इसका प्रीमियम इंटीरियर काफी कुछ नया ऑफर करता है। इसमें आपको 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट मिलता है। ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और MID यूनिट बीच में दी गयी है। साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल , 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग मौजूद है। इसमें आपको Apple Car Play और Android Auto के फीचर्स भी सपोर्ट करेंगे।
क्लाइमेट कंट्रोल, DRLs के साथ आटोमेटिक LED हेडलैंप जैसे प्रीमियम फीचर्स आपको मिल जायेंगे।
वैरिएंट्स और डिस्काउंट
Toyota Taisor पेट्रोल के दो अलग अलग इंजन में आपको मिल जायेंगे। इसमें आपको 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पावर्ड इंजन के दो विकल्प मिल जायेंगे। बात करें ट्रांसमिशन की तो इसमें आपको मैन्युअल और आटोमेटिक ऑप्शंस मिलते हैं। जिन लोगों को इकनोमिक वैरिएंट की जरुरत है वो टैसर का CNG मॉडल भी ले सकते हैं। इस SUV कार की शुरुवाती कीमत है 7.74 लाख रुपये है जो 13.04 लाख रुपये तक जाती है।
फ़िलहाल कंपनी टैसर पर लगभग 87000 रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही है। आपको ये भी बता दें यह छूट पूरी तरह से ग्राहकों के शहर ,और उनके डीलर्स पर निर्भर करता है। इसलिए सही डिस्काउंट अवैल करने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क अवश्य कर लें।